रायगढ़

गारे पेलमा माइन्स की साइड से 97 लोहे की पाइप की चोरी
03-Sep-2021 6:23 PM
गारे पेलमा माइन्स की साइड से 97 लोहे की पाइप की चोरी

चंद घंटे में पकड़ाए दो आरोपी, एक फरार, 32 पाईप बरामद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 3 सितंबर। 
तमनार पुलिस ने गुरूवार को गारे पेलमा कोल माईन्स साइड से लोहे की पाईप चोरी करने वाले दो आरोपियों को रिपोर्ट के चंद घंटे बाद ही घेराबंदी कर मय चोरी के माल के साथ पकड़ा गया। आरोपियों का एक साथी फरार है, जिसकी पतासाजी में स्टाफ जुटी है ।

मिली जानकारी के अनुसार सुबह थाना तमनार अन्तर्गत स्थित गारे पेलमा  प्टध्8 अंबुजा सिमेंट अंतर्गत टेक्नो ब्लास्ट माईनिंग कारपोरेशन के एच.आर. एडमिन गोपाल स्वर्णकार थाना आकर माइन्स साइड आफिस के पास रखे लोहे  के 97 नग पाईप को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराया। रिपोर्टकर्ता गोपाल स्वर्णकार 28 अगस्त के बाद से पाइपों की चोरी होना बताया। रिपोर्ट पर  धारा 379 दर्ज कर थाना प्रभारी तमनार निरीक्षक एल.पी. पटेल अपने मुखबिरों को सक्रिय कर सूचना देने निर्देशित किया गया।

कुछ घंटे बाद ही स्टाफ को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम कोडक़ेल के सोधराम बिरहोर और त्रिनाथ चौहान चोरी में शामिल हैं, जिसके बाद थाना प्रभारी स्टाफ के साथ ग्राम कोडक़ेल जाकर आरोपियों की पतासाजी कर उन्हें हिरासत में लिया गया। आरोपियों द्वारा पुलिस को दिये अपने मेमोरंडम बयान पर 28 अगस्त की रात्रि गांव के सेतराम के साथ ग्राम खम्हरिया स्थित कोल ब्लॉक गारे पेलमा माइंस के बाहर लेबर रूम के पास रखे लोहे की पाइप को चोरी करना स्वीकार किए और चोरी की पाइप को आपस में बटवारा कर  लेना बताया। 

आरोपियों के निशानदेही पर चोरी की 32 नग लोहे की पाइप बरामद किया गया तथा प्रकरण में धारा 34 जोड़ी गई है। आरोपियों का साथी सेतराम फरार है जिसकी सरगर्मी से पतासाजी की जा रही है। गिरफ्तार आरोपी सोधराम बिरहोर (24),त्रिनाथ चौहान (19)दोनों निवासी कोडक़ेल थाना तमनार को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।  
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news