रायपुर

सभी विकासखण्डों में शुरू होगा स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय
09-Sep-2021 5:51 PM
सभी विकासखण्डों में शुरू होगा स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कांकेर, 9 सितंबर। जिले के सभी विकासखण्डों में अब स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय प्रारंभ किया जाएगा। सभी शासकीय विद्यालयों में कक्षा 1ली से 12वीं तक की कक्षाएं प्रारंभ हो गई है।

 कलेक्टर ने सभी शिक्षकों का कोविड-19 टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया। आदिवासी विकास विभाग के उपायुक्त द्वारा बताया गया कि कक्षा 6वीं से 12वीं तक अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिए आश्रम-छात्रावास खोलने के निर्देश शासन से प्राप्त हुए हैं। मंगलवार को आयोजित समय-सीमा की बैठक में निर्णय लिया गया । कलेक्टर ने अन्य पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों का सर्वेक्षण के लिए ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में मुनादी कराने, राजीव गंाधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना अंतर्गत भूमिहीन परिवारों का पंजीयन कराने, मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लीनिक योजनांतर्गत हाट-बाजारों में मरीजों का उपचार, गोधन न्याय योजनांतर्गत गोबर की खरीदी, वर्मी कम्पोस्ट का निर्माण एवं उसका विक्रय, गिरदावरी कार्य इत्यादि की विस्तृत समीक्षा किया।

 गिरदावरी कार्य में पंचनामा तैयार करने एवं कार्य स्थल का फोटो लेने के निर्देश राजस्व अधिकारी को दिये। उनके द्वारा राजस्व मामलों-नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, डायवर्सन इत्यादि के निराकरण की समीक्षा भी की गई। देवगुड़ी एवं घोटुल निर्माण, नवीन स्वीकृत आंगनबाड़ी भवनों के निर्माण में प्रगति की समीक्षा किया गया तथा सभी कार्यों को समय-सीमा के भीतर गुणवत्ता के साथ पूरा करने के लिए निर्देशित किया गया।

बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. संजय कन्नौजे, डीएफओ पश्चिम भानुप्रतापपुर आर.सी. मेश्राम, अपर कलेक्टर एस.पी. वैद्य, एसडीएम भानुप्रतापपुर जितेन्द्र यादव, एसडीएम चारामा निशा नेताम मड़ावी, एसडीएम पखांजूर धनंजय नेताम, एसडीएम कांकेर डॉ. कल्पना धु्रव सहित सभी जिला अधिकारी, तहसीलदार, जनपद सीईओ एवं नगरीय निकायों के अधिकारी मौजूद थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news