रायपुर

मुस्लिम समाज ने दिया मानव सेवा और कौमी एकता का संदेश
21-Oct-2021 6:06 PM
मुस्लिम समाज ने दिया मानव सेवा और कौमी एकता का संदेश

रायपुर, 21 अक्टूबर। ईद-ए- मिलादुन्नबी आमद ए मुस्तफा की खुशी में ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन पूरे छत्तीसगढ़ पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया कौमी एकता की मिसाल देते हुए रक्त दान में प्राप्त ब्लड को थैलेसीमिया पीडि़त मासूम बच्चों के लिए समर्पित किया।  पूरे छत्तीसगढ़ में लगभग 1000 यूनिट रक्तदान जिला कार्यकारिणी द्वारा किया गया।

फाउंडेशन लगातार 3 सालों से मोहम्मद साहब का जन्मदिन इसी तरह  मानव सेवा कर मना रही है. फाउंडेशन के संरक्षक सैय्यद फैसल रिजवी और प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद सिराज ने बताया कि अंबिकापुर में मंत्री अमरजीत भगत ने भी रक्तदान किया और कई जिलों में विधायक पार्षद एवं अन्य समाज के मुखिया में भी इस रक्तदान शिविर में हिस्सा लिया।

रायपुर में संत युधिष्ठिर महाराज सभी गुरुद्वारे के मुख्य, ब्राह्मण समाज, सोनी समाज, सतनामी समाज, क्रिश्चियन समाज, आदिवासी आदि सभी समुदायों ने मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर रक्त देकर हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई आपस में हम सब भाई भाई का एक बड़ा संदेश दिया है, इस पावन अवसर पर कौमी एकता की मिसाल कायम की है।

इस कार्यक्रम में मुस्लिम समाज ने अपने वरिष्ठ बुजुर्गों का भी सम्मान किया, जिन्होंने अपना जीवन मानव सेवा में समर्पित कर दिया। यह पूरे समाज के लिए ऐतिहासिक पल से कम नहीं था जब हर समुदाय जाति धर्म के लोग मिलकर एक पर्व में अपना योगदान दिया और सुबह से शाम तक चले इस कार्यक्रम में पूरे छत्तीसगढ़ में सद्भावना एकता का संदेश देते हुए संपन्न किया गया। सरगुजा संभाग अध्यक्ष इरफ़ान सिद्दीकी- बिलासपुर संभाग अध्यक्ष -आसिफ अशरफी, रायपुर संभाग अध्यक्ष- शकील रजा, दुर्ग संभाग अध्यक्ष - तौसीफ़   खान,दुर्ग संरक्षक-अकरम कुरैशी ,बस्तर संभाग अध्यक्ष-फिऱोज़ नवाब, बस्तर संरक्षक-वसीम अहमद ने कमान सम्हाली।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news