बिलासपुर

डीजीपी अवस्थी अचानक पहुंचे जीपीएम जिले के दौरे पर, गांजा शराब की तस्करी रोकने का निर्देश
26-Oct-2021 10:22 PM
डीजीपी अवस्थी अचानक पहुंचे जीपीएम जिले के दौरे पर, गांजा शराब की तस्करी रोकने का निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर 26 अक्टूबर। राज्य के पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी ने आज गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक में अंतरराज्यीय सीमा पर चेक पोस्ट स्थापित करने और पुलिस सहायता केंद्र शुरू करने का निर्देश दिया।

अरपा सभा कक्ष में बैठक लेकर उन्होंने जिले की भौगोलिक स्थिति व संवेदनशील स्थानों की जानकारी ली। बैठक में पुलिस महानिरीक्षक रतन लाल डांगी, कलेक्टर नम्रता गांधी, पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल व अन्य अधिकारी उपस्थित थे। अवस्थी ने नए जिले में उपलब्ध संसाधन एवं फोर्स की कमी की जानकारी ली और इसकी पूर्ति करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि जब तक 3 नए थानों का प्रस्ताव शासन स्तर पर लंबित है तब तक उन स्थानों पर पुलिस सहायता केंद्र स्थापित किए जाएं, इसके अलावा जलेश्वर में भी सहायता केंद्र शुरू करें।

डीजीपी ने मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप गांजा एवं शराब की तस्करी पर प्रभावी नियंत्रण के लिए  सीमा पर चेक पोस्ट शुरू करने का निर्देश दिया। पुलिस वेलफेयर के संबंध में उन्होंने चर्चा की और मैं स्टाफ क्वार्टर के निर्माण को लेकर चल रही कार्रवाई की जानकारी ली। अवस्थी पहली बार जीपीएम जिले के दौरे पर थे। उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। उन्होंने इस नए जिले में कम संसाधनों के बावजूद अच्छी पुलिसिंग और शाखाओं के सुचारू संचालन की प्रशंसा की।

बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अशोक वडगांवकर, आई तिर्की व अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news