बिलासपुर

महंत सेन समाज के मितान, भाजपा विधायक को बयान देने का हक नहीं-त्रिलोक
06-Apr-2024 1:44 PM
 महंत सेन समाज के मितान, भाजपा विधायक को बयान देने का हक नहीं-त्रिलोक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 6 अप्रैल। छत्तीसगढ़ सर्व सेन नाई समाज के प्रदेश अध्यक्ष त्रिलोक चंद्र श्रीवास ने कहा है कि वैशाली नगर के भाजपा विधायक रिकेश सेन को पूरे नाई समाज की ओर से बयान देने का हक नहीं है। नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत खुद पिछड़ा वर्ग से आते हैं और वे हमारे मितान तथा शुभचिंतक हैं।

ज्ञात हो कि डॉ. महंत के मोदी को लेकर दिए गए बयान के बाद भाजपा विधायक रिकेश सेन ने बयान दिया था कि अब उनके समाज का कोई भी व्यक्ति डॉ. महंत के बाल नहीं काटेगा। सेन समाज के नेता त्रिलोक श्रीवास ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि वे स्वयं सेन समाज से आते हैं। स्वयं पिछड़ा वर्ग से आने वाले कांग्रेस के वरिष्ठतम नेता डॉ. महंत हमेशा हमारे समाज के सहयोगी रहे हैं। वे तथा उनके पिता स्व. बिसाहू दास महंत ने पिछड़ा वर्ग तथा अनुसूचित वर्ग में आने वालों को आगे बढ़ाने लिए बड़ा योगदान दिया है। महंत के ठेठ छत्तीसगढिय़ा बयान को अनावश्यक तूल दिया गया है। विधायक को समझना चाहिए कि महंत ने सेन समाज के खिलाफ कोई बयान नहीं दिया है। कबीर दास व सेन महाराज दोनों गुरूभाई हैं। वे दोनों के उपासक हैं।

भाजपा विधायक का बयान इसलिये भी निंदनीय है कि उसने हमें केवल बाल काटने वाला समाज समझ लिया है। हम सिर्फ कटिंग, सैलून तक सीमित नहीं हैं। समाज सेवा, व्यापार, व्यवसाय में सेन समाज के लोग बहुत आगे बढ़ चुके हैं। बहिष्कार की अपील करने के पहले उनके ध्यान में यह बात भी नहीं आई कि आज आधुनिक किस्म के बहुत से ब्यूटी पार्लर और सैलून खुल चुके हैं, जिसे सेन नहीं, दूसरे समाज के लोग संचालित करते हैं। श्रीवास ने कहा कि सेन समाज के लोग पूरी तरह डॉ. महंत के साथ हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news