बिलासपुर

रामनवमी पर भक्तों ने निकाली साई की पालकी
20-Apr-2024 2:41 PM
रामनवमी पर भक्तों ने निकाली साई की पालकी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

करगी रोड (कोटा), 20 अप्रैल। रामनवमी के पावन अवसर पर स्थानीय करगी रोड कोटा में 1972 से स्थापित, पंजीकृत 11025 संस्था श्री साई बाबा सेवा आश्रम शिर्डी धाम स्वरूप में 7 बजे ,श्री साई बाबा का दूध और गगां जलो से महाअभिषेक किया गया।

इससे पहले सुबह 5 बजे काकड़ आरती, व 9 बजे से साई सच्चरित का पररायन सभी साईं भक्तों द्वारा बाबा की समाधि मंदिर के सामने किया गया। भगवान सत्यनारायण की कथा व 12 बजे राम का जन्म उत्सव मनाया गया। 1 बजे साईं प्रसाद भंडारे का महाभोग लगा कर, साईं आगमन तक बाबा के भंडारे को हजारों भक्तों को बैठक प्रसाद खिलाया गया, दो बजे बाबा की महासमाधि पर भक्तों द्वारा बाबा को साईं महिमन स्तोत्र का पाठ सुनाया गया व साई कथा व भजनों का गायन शाम 3 बजे तक चला, शाम 6 बजे सभी साई भक्तो के द्वारा बाबा की भव्य पालकी शोभायात्रा ढोल नगाड़ों व भव्य झांकी के साथ नगर भ्रमण हेतु निकाली गई।

हजारों की संख्या में भक्तों ने बाबा की पालकी यात्रा में धूमधाम के साथ निकालकर बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया जगह-जगह फल मीठा शरबत से पालकी का स्वागत किया गया।

इस आयोजन को सफल बनाने के लिए साई धाम के सभी सदस्य व भक्तों का सहयोग रहा। उक्त जानकारी संचालक कैलाश चंद्र गुप्ता ने दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news