बिलासपुर

बड़े अपराध के पहले पुलिस ने बदमाशों को धर दबोचा
07-Apr-2024 1:35 PM
बड़े अपराध के पहले पुलिस ने बदमाशों को धर दबोचा

दूसरे राज्यों से मंगाए तीन पिस्टल, मैगजीन और जिंदा कारतूस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 7 अप्रैल।
पुलिस ने तीन युवकों को तीन पिस्टल, 6 जिंदा कारतूस और एक कट्टा के साथ तब गिरफ्तार कर लिया जब वे किसी बड़े आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए एक तालाब के पास इक_े हुए थे। इनका एक साथी पहले से जेल में बंद है।

पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने पत्रकारों को बताया कि सभी आरोपी मिनी माता बस्ती के जतिया तालाब के पास हथियारों से लैस मौजूद थे। इनसे दो मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं। आरोपी हिमांशु रात्रे, सागर कुर्रे, व स्वराज कुर्रे को पुलिस टीम ने पहुंचकर हिरासत में ले लिया। पूछताछ में मुख्य आरोपी हिमांशु रात्रे ने बताया कि वह भोपाल से एक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस लेकर आया था। स्वराज कुर्रे को किसी मामले में जेल जाने की आशंका थी, उसने अपने दो पिस्टल भी हिमांशु को पकड़ा दिए थे। ये सभी मोहल्ले में पिस्टल दिखाकर धमकाते भी थे।

रतनपुर पुलिस ने भी ग्राम नेवसा में देशी कट्टा लेकर धमकाने के आरोप में एक आरोपी नीरज कश्यप को गिरफ्तार किया है। सभी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news