बिलासपुर

कार्यकर्ता सम्मेलन में छजकां के कई कार्यकर्ता भाजपा में
06-Apr-2024 8:12 PM
कार्यकर्ता सम्मेलन में छजकां के कई कार्यकर्ता भाजपा में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

करगीरोड (कोटा), 6 अप्रैल। भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन कोटा में किया था, जिसमें प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरूण साव सहित विधायक और वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। इस अवसर पर छजकां के कई कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हुए। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने माला और गमछा पहनाकर सभी को बीजेपी की सदस्यता दिलाई।

उपमुख्यमंत्री अरूण साव ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि हमने संकल्प लिया है कि कोटा विधानसभा से भाजपा को ऐतिहासिक लीड दिलाएंगे और मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए हम सब एकजुट होकर मेहनत करेंगे और बिलासपुर लोकसभा प्रत्याशी तोखन साहू को रिकार्ड जीत दिलाएंगे। आज बड़ी संख्या में कांग्रेस और जनता कांग्रेस के कार्यकर्तार्ओं ने पार्टी छोड़ भाजपा की सदस्यता ली है, ये नरेंद्र मोदी जी की लोकप्रियता का परिणाम है। कांग्रेस डूबता जहाज है समझदार लोग उससे बाहर निकलकर आ रहे हैं। प्रत्याशी तोखन साहू ने पत्रकारों से काफी देर चर्चा की और लोकसभा को लेकर अपनी प्राथमिकताएं भी बताई।

उन्होंने लोकसभा की समस्याओं को दूर करने का वादा किया और कहा कि वे संसद में बिलासपुर के हितों को हमेशा उठाते रहेंगे और इस बार बिलासपुर में भाजपा की रिकार्ड मतों से जीत होने वाली है ।

पत्रकारों ने उनसे रेल से लेकर अन्य मुद्दों पर बात की। लोकसभा प्रत्याशी तोखन साहू ने विश्वास दिलाया कि वे जीतने के बाद रेल आंदोलन में जिन युवाओं पर केस दर्ज हुए हैं ,उन्हें वापस लेने के लिए काम करेंगे, साथ ही कोटा में रेल के स्टापेज सहित अन्य मुद्दों पर गंभीरता से प्रयास करेंगे और सभी के सहयोग से बिलासपुर लोकसभा के विकास के लिए काम करेंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news