बिलासपुर

शराब में जहर मिलाकर की हत्या, 2 बंदी
11-Apr-2024 7:09 PM
शराब में जहर मिलाकर की हत्या, 2 बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

करगीरोड (कोटा), 11 अप्रैल। शराब में जहर डालकर मारने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार किरण डाहिरे ने लिखित आवेदन थाना प्रभारी कोटा के नाम से दिया, जिसमें उसके पति जीवन लाल डाहिरे 12.05.2023 को प्रात: 7 बजे लोकबंद बांध में श्रवण बंजारे के साथ मछली मारने गया था। श्रवण बंजारे के घर एक अज्ञात व्यक्ति मछली खरीदने आया था, जो अपने साथ में एक पाव अंग्रेजी शराब लाया था, जिसे पीने के लिए उसके पति जीवनलाल डाहिरे को दिए तो श्रवण बंजारे अपने घर से कांच का गिलास धो कर दिया, जिसमें आधा पाव गोवा शराब को उसका पति जीवनलाल डाहिरे ने पिया।

 शराब पीते ही जीवन लाल की तुरंत तबीयत बिगड़ गई।  किरण अपने पति को अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टर द्वारा जांच करने पर मृत्यु होना बताया। संदेश जताया कि उस अज्ञात व्यक्ति द्वारा शराब में कुछ जहरीले पदार्थ मिलाकर दिया है, या मछली मारते समय कोई जहरीला कीड़ा काटने से मृत्यु हो गई है। रिपोर्ट पर मर्ग इंटीमेशन चाक कर जांच कार्रवाई में लिया गया।

जांच दौरान अपराध धारा सबूत पाए जाने पर 9 अप्रैल को प्रकरण के नामजद आरोपी श्रवण बंजारे एवं राजेंद्र कुमार अनंत को तलब कर घटना के संबंध में पूछताछ की गई। जिस पर दोनों ने अपराध करना स्वीकार किया।

 जीवनलाल डाहिरे को शराब में जहर मिलाकर देने व साक्ष्य छिपाना पाए जाने से प्रकरण में धारा 201 भा.द.वि. जोड़ी जाकर प्रकरण के आरोपी श्रवण बंजारे,  राजेंद्र कुमार अनंत दोनों निवासी लोकबंद थाना कोटा जिला बिलासपुर के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने से 9 अप्रैल को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

पुलिस अधीक्षक ने इस बेहतर और प्रभावी कार्रवाई के लिए जि़ले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर और ग्रामीण तथा अनुविभागीय पुलिस अधिकारी कोटा  नूपुर उपाध्याय थाना प्रभारी  रजनीश सिंह और स्टाफ़ की सराहना की है ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news