दुर्ग

दिव्यांग सम्मेलन 12 को, दिव्यांग बर्तन बैंक का होगा शुभारंभ
07-Dec-2021 6:53 PM
दिव्यांग सम्मेलन 12 को, दिव्यांग बर्तन बैंक का होगा शुभारंभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 7 दिसंबर।
दिव्यांग संघ दुर्ग जिला के तत्वावधान में गत दिनों दादा दादी नाना नानी पार्क दुर्ग में संरक्षक डॉ.शिवनारायण देवांगन आस व संयोजक प्रमोद जैन की उपस्थिति में बैठक का आयोजन किया गया है। अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह अजय ने  दिव्यांग सम्मेलन  के आयोजन पर चर्चा रखी। जिस पर सभी ने तय किया कि 12 दिसंबर को दिव्यांग सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

सचिव कल्याणी बेलचंदन ने दिव्यांग संघ का बैंक खाता खोलने पर बात रखी, जिस पर युनियन बैक बोरसी रोड दुर्ग में खाता खोलने की सहमति हुई।
संरक्षक डॉ.शिवनारायण देवांगन आस ने दिव्यांग बर्तन बैंक खोलने पर विचार रखा जिसे नई पहल फाउंडेशन व बर्तन बैंक के संचालिका श्रद्धा साहू के सहयोग से प्रारंभ किया जायेगा। जिसका उद्घाटन 12 दिसम्बर को कार्यक्रम में किया जायेगा। इससे डिस्पोजल का उपयोग बंद कर पर्यावरण बचाने की पहल है, इसमें दिव्यांग को घर पहुंच सेवा और बाकी को बर्तन निशुल्क रहेगा। लाने पहुंचाने की व्यवस्था स्वयं को करना होगा।

सभी दिव्यांग साथी बैठक में उपस्थित होकर बैठक को सफल बनाये। जिसमें डॉ.शिवनारायण देवांगन आस, प्रमोद जैन, विनोद कुमार सिंह अजय, रामेश्वर मिर्झा, कल्याणी बेलचंदन, भूषण टांडी, लक्ष्मी सोनकर, हेमंत साहू, नंद कुमार, इरफान खान, जगदीप सिंह,चन्द्रमणी मेश्राम, सुमन ठाकुर आदि उपस्थित हुए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news