राजनांदगांव

युवा श्रेष्ठ होगा तो देश होगा श्रेष्ठ - मीता
16-Dec-2021 5:09 PM
युवा श्रेष्ठ होगा तो देश होगा श्रेष्ठ  - मीता

राजनांदगांव, 16 दिसंबर। हिंदू सनातन धर्म के पवित्र ग्रंथ गीता जयंती के उपलक्ष्य में संत कंवरराम सेवा मंडल हेमू कालानी नगर द्वारा गीता जयंती का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

जयंती समारोह के प्रभारी पृथ्वीराज परयानी ने बताया कि माताओं द्वारा गीता ग्रंथ की शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में गणमान्य भक्तगण शामिल थे। कथावाचक मीता ठक्कर द्वारा रात्रि 8 से 10 बजे तक गीता पर प्रवचन का आयोजन किया गया। जिसमें प्रमुख रूप से आचार्य राजेश्वरानंद जी एवं सन्त सुरेन्ददास विशेष तौर पर उपस्थित थे ।

कथा के माध्यम से मिता ठक्कर ने जनसमुदाय को भगवान श्रीकृष्ण के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कर्म सिद्धांत, निष्काम भक्ति और सगुन भक्ति का भेद भी बताया। साथ ही कथावाचक ने सुंदर तरीके से गीता के गूढ़ रहस्य को समझाया। उन्होंने बताया कि भगवान अपना काम सृष्टि को सुंदर बनाए रखने हेतु स्वयं करते हैं, उसी तरह से हमारा काम घर गृहस्थी को बनाए रखना और अपने बच्चों को संस्कार और देश हित में कार्य हेतु प्रेरित करना होना चाहिए।
अंत में भंडारा की व्यवस्था की गई। कार्यक्रम का संचालन विजय पर्यानी ने किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news