राजनांदगांव

प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष कर प्रणाली पर सेमीनार आयोजित
18-Dec-2021 5:22 PM
प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष कर प्रणाली पर सेमीनार आयोजित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 दिसंबर।
युगांतर पब्लिक स्कूल में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत आयकर विभाग द्वारा विद्यार्थियों को प्रत्यक्ष कर एवं अप्रत्यक्ष कर प्रणाली की जानकारी देने सेमीनार का आयोजन गत् दिनों किया गया, जिसे इन्कम टैक्स अफसर उषा शैलेष, एमएस राव इन्कम टैक्स इंस्पेक्टर, संदीप सीनियर टैक्स एसिसटेंट ने संचालित किया।

इस अवसर पर उषा ने विद्यार्थियों को सामाजिक सेवा करने प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि विविध करों की जानकारी रखना और लोगों को इसे उचित समय में भुगतान करने प्रेरित करना एक महत्वपूर्ण सामाजिक सेवा है। इस दिशा में विद्यार्थी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को कैरियर निर्माण पर विशेष ध्यान देना चाहिए, इसके लिए वर्तमान समय से ही योजना बनाकर अपने लक्ष्य की ओर आगे बढऩा चाहिए। बड़े अधिकारी बनने के लिए कठिन परिश्रम और पूर्ण समर्पण की आवश्यकता होती है।

विद्यार्थियों को इसके लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए। सेमीनार में विद्यालय के प्राचार्य मधुसूदन नायर, चेयरमैन सुरेश अग्रवाल, वाइस चेयरमैन विनोद सदानी सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थीगण एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news