राजनांदगांव

कमला कॉलेज में स्नातकोत्तर राजनीति विज्ञान परिषद गठित
18-Dec-2021 6:09 PM
कमला कॉलेज में स्नातकोत्तर राजनीति विज्ञान परिषद गठित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 18 दिसंबर। शासकीय कमलादेवी राठी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय राजनांदगांव में राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा वर्ष 2021-22 में स्नातकोत्तर राजनीति विज्ञान परिषद का गठन प्रवीण्यता के आधार पर किया गया।

परिषद के संरक्षक प्राचार्य डॉ. सुमन सिंह बघेल, मार्गदर्शक सहायक प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष आबेदा बेगम है। परिषद में एमए तृतीय समेस्टर करिश्मा तुलावी को अध्यक्ष, एमए प्रथम सेमेस्टर प्रीति को उपाध्यक्ष, एमए तृतीय सेमेस्टर हामेश्वरी को सचिव, एमए प्रथम सेमेस्टर रंजना को सह-सचिव, एमए तृतीय सेमेस्टर सुमन देवांगन को कोषाध्यक्ष तथा एमए प्रथम एवं एमए तृतीय सेमेस्टर की छात्राएं राजनीति विज्ञान परिषद का सदस्य बनाया गया है।

स्नातकोत्तर राजनीति विज्ञान परिषद का उद्घाटन प्राचार्य डॉ. सुमन सिंह बघेल की अध्यक्षता में किया गया। उन्होंने छात्राओं की उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते परिषद के पदाधिकारियों को बधाई दी।

प्राचार्य ने पदाधिकारियों एवं सदस्यों को लगनपूर्वक अध्ययन करने और विभिन्न कार्यों में शत-प्रतिशत सहभागिता का संदेश दिया। परिषद की अध्यक्ष करिश्मा तुलावी ने परिषद की गतिविधियों में सक्रिय सहभागिता का आश्वासन दिया। परिषद सचिव कुमारी हामेश्वरी ने परिषद के अलावा महाविद्यालयीन गतिविधियों में भी राजनीति विज्ञान की छात्राओं की भागीदारी की सुनिश्चितता पर प्रकार डाला। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष आबेदा बेगम, अतिथि व्याख्याता डॉ. दुर्गा शर्मा, जनभागीदारी शिक्षिका हर्षा कुशवाहा एवं छात्राएं उपस्थित थी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news