राजनांदगांव

सही आहार, सही व्यायाम से जीवन शैली रूपांतरित करने तरीकों से कराया अवगत
18-Dec-2021 6:51 PM
सही आहार, सही व्यायाम से जीवन शैली रूपांतरित करने तरीकों से कराया अवगत

निगम में नया दृष्टिकोण पर शिविर आयोजित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 दिसंबर।
नगर निगम सभागृह में शुक्रवार को सन टू हूमन संस्था द्वारा नगर निगम के पार्षदों, अधिकारियो व कर्मचारियों के लिए नया दृष्टिकोण विषय पर महापौर हेमा सुदेश देशमुख की उपस्थिति में शिविर आयोजित की गयी।

शिविर में संस्था के पदाधिकारियों ने यूनिवर्सल नियमों पर आधारित यह शिविर सही आहार, सही व्यायाम, सही ध्यान द्वारा जीवन शैली रूपांतरित करने तरीकों से अवगत कराया, ताकि हमारा जीवन शैली व्यवस्थित रूप से चल सके। शिविर में शरीर, मन व चेतना की शक्तियों को छोटे छोटे प्रयोगों के माध्यम से विकसित करने और कॉम्बिनेशन युक्त भोजन की टेक्निक सिखाई गयी। शिविर में ज्ञान और विज्ञान के सदुपयोग से शरीर, मन और चेतना तीनों को क्रमश: विकसित करने के सूत्र बताए गए एवं शरीर में शक्ति पैदा करने प्रयोग भी कराए गए।

उन्होंने कहा कि आज के इस समय में लोगों का जीवन बहुत व्यस्त हो गया है। जिसके कारण लोग अपना व अपने शरीर का ध्यान नहीं रख पाते, साथ ही अनियमित खानपान के कारण भी बहुत से शरीरिक विकार उत्पन्न होते है, जिसे इस नए दृष्टिकोण को अपनाकर शरीर व जीवनशैली को सुधारा जा सकता है। उन्होंने बताया कि परम आलय ने एल्केलाइन नाश्ते और कॉम्बिनेशन युक्त भोजन पद्धति को इस तरह विकसित किया है कि बिना दवाई व अस्पतालों के उत्तम स्वास्थ्य प्राप्त किया जा सकता है। इस संबंध में संस्था द्वारा शिविर भी आयोजित किए जाते हैं और राजनांदगांव में 23 से 25 दिसंबर तक उदयाचल में प्रात: 6.30 से 8.30 बजे तक नि:शुल्क शिविर आयोजित किया जा रहा है।

शिविर में निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी सहित महापौर परिषद के प्रभारी सदस्यगण, पार्षदगण, नामांकित पार्षदगण व अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news