राजनांदगांव

एक से पेंड्री में भागवत कथा
19-Dec-2021 4:06 PM
एक से पेंड्री में भागवत कथा

राजनांदगांव, 19 दिसंबर। पेंड्री वार्ड क्रमांक 20 में 1 जनवरी से श्रीमद भागवतज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन किया गया है। आयोजनकर्ता आरोग्य समिति एवं महिला समूह एवं समस्त वार्डवासी के विशेष योगदान से श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का रसपान पं. धर्मेन्द्र कुमार तिवारी ग्राम भोथली डोंगरगढ़ कराएंगे। आयोजनकर्ता आरोग्य समिति के सदस्य  गिरजा साहू ने बताया कि 1 जनवरी को सुबह 10 बजे कलश यात्रा निकाली जाएगी जो वार्ड भ्रमण के पश्चात कथा स्थल गौठान में पहुंचेगी,  जहां पर गौकरण कथा प्रारंभ होगी। इसी तरह 2 जनवरी को भागवत कथा प्रारंभ परिक्षित जन्म, 3 को भरत कथा, हिरण्य कश्यप, 4 को समुद्र मंथन, हरिश्चन्द्र कथा, 5 को कृष्ण जन्म, दही लूट, 6 को रुखमणी विवाह, 7 को सुदामा चरित्र, 8 को परिक्षित मोक्ष, चढ़ौत्री शोभायात्रा एवं 9 जनवरी को गीता पाठ, तुलसी वर्ष, हवन कपिला तर्पण, प्रसादी भंडारा का आयोजन होगा। उक्त जानकारी गिरजा साहू ने दी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news