राजनांदगांव

एफआईआर पर भडक़े भाजपा नेताओं ने एसपी दफ्तर घेरा
25-Dec-2021 3:51 PM
एफआईआर पर भडक़े भाजपा नेताओं ने एसपी दफ्तर घेरा

विक्रांत समेत 9 के विरुद्ध आपराधिक मामला दर्ज करने के विरोध में एसपी को ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 दिसंबर।
खैरागढ़ के नगरीय निकाय चुनाव में मतगणना के दौरान कथित उपद्रव  के मामले में जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह समेत अन्य 9 भाजपा नेताओं के विरुद्ध आपराधिक मामला दर्ज किए जाने के विरोध भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शनिवार को एसपी कार्यालय का घेराव किया। एसपी से तत्काल भाजपा नेताओं पर लगाए गए धाराओं को हटाने और मामले को नस्तीबद्ध करने की मांग करते शीर्ष नेताओं ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के इशारे पर हुई कार्रवाई की कड़ी निंदा की है।

भाजपा नेताओं का आरोप है कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर भाजपा नेताओं के साथ ज्यादती की गई है। पूरे मामले में प्रशासन की भूमिका एकतरफा रही है। इससे पहले एसपी कार्यालय में जिलाध्यक्ष मधुसूदन यादव समेत अन्य नेताओं ने नारेबाजी की। इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता खूबचंद पारख, नीलू शर्मा, दिनेश गांधी, संतोष अग्रवाल, इरफान शेख, किशुन यदु, शरद सिन्हा, कोमल जंघेल, तरूण लहरवानी, शशिकांत द्विवेदी, राजू वर्मा, विष्णु अग्रवाल, योगेश खत्री समेत अन्य भाजपा नेता शामिल थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news