जान्जगीर-चाम्पा

सक्ती को बेहतर जिला बनाने सभी का सहयोग जरूरी-महंत
27-Dec-2021 5:15 PM
सक्ती को बेहतर जिला बनाने सभी का सहयोग जरूरी-महंत

विस अध्यक्ष ने प्रेस क्लब भवन का किया लोकार्पण,  5 लाख देने की घोषणा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सक्ती, 27 दिसंबर।
मुख्यमंत्री राज्य परिवर्तित योजना अंतर्गत नगरपालिका निधि से निर्मित प्रेस क्लब भवन का लोकार्पण क्षेत्रीय विधायक एवं छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।

सर्वप्रथम मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत विशिष्ट अतिथि चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव एवं अन्य अतिथियों का माल्यार्पण एवं पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया। इसके पश्चात स्वागत भाषण प्रेस क्लब के सदस्य निरंजन यादव के द्वारा दिया गया, तत्पश्चात अतिथियों का उद्बोधन हुआ। मंच में उपस्थित डॉ. चरणदास महंत ने अपने उद्बोधन में पत्रकारों को राह दिखाने वाले की संज्ञा देते हुए उन्हें लोकतंत्र का चौथा स्तंभ मानते हुए सबके सम्मान की बातें कही।

डॉ. महंत ने प्रेस क्लब भवन में अधूरे कार्यों को पूर्ण करने के लिए 5 लाख देने की घोषणा की, वहीं उन्होंने सभी पत्रकारों जनप्रतिनिधियों एवं यहां के आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि सक्ती जिला बन चुका है और इसे बेहतर जिला बनाने के लिए आप सभी का सहयोग बहुत ही आवश्यक है।

उन्होंने आगे कहा कि क्षेत्रीय विधायक होने के नाते  सक्ती अंचल के सभी लोगों का मेरे ऊपर अधिकार बनता है और मेरे से जितना भी सहयोग होता है मैं करता हूं और करता रहूंगा। उन्होंने पुरानी बातों को याद करते हुए कहा कि 21 वर्ष पहले सन् 1995 में जब मैं अविभाजित मध्य प्रदेश में जनसंपर्क मंत्री था उसी समय से मेरा सक्ती के पत्रकारों के साथ आत्मीय संबंध रहा है कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव ने कहा कि पत्रकार ही एक ऐसा वर्ग है, जो हमें रास्ता दिखाते हैं।

हम जब कभी भी कहीं कार्यक्रम में जाते हैं और हमारे द्वारा जो उद्बोधन दिया जाता है, उनको अपने शब्दों में पत्रकार प्रस्तुत करते हैं। उन्होंने डॉ. महंत की ओर इशारा करते हुए कहा कि  सक्ती में पहले से ही शक्ति थी, उस शक्ति को आपने जिला बना कर और बढ़ाया है।

कार्यक्रम की अगली कड़ी में डॉ. चरणदास महंत ने फीता काटकर प्रेस क्लब भवन का लोकार्पण किया, तत्पश्चात मां सरस्वती की पूजा अर्चना की. इस दौरान डॉ. चरणदास महंत ने सभी पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्हें कार्यक्रम में आमंत्रित करने के लिए धन्यवाद दिया।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में चंद्रपुर विधायक राम कुमार यादव एवं अध्यक्ष प्रेस क्लब रायपुर दामू अंबेडरे विशेष रुप से उपस्थित थे। अन्य अतिथियों में अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी राघवेंद्र सिंह, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रवि पांडे, दिनेश शर्मा संरक्षक प्रेस क्लब सक्ती सुभाष चंद्र गर्ग, , अध्यक्ष जनपद पंचायत सक्ती राजेश राठौर, सदस्य छ ग राज्य आयोग श्रीमती विद्या सिदार, अध्यक्ष नगर कांग्रेस कमेटी त्रिलोक चंद्र जायसवाल, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल, वरिष्ठ अधिवक्ता नरेश सेवक , विधायक प्रतिनिधि ठा गुलजार सिंह, विधायक प्रतिनिधि आनंद अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी पं घनश्याम पांडे, जिला अध्यक्ष महिला कांग्रेस कमेटी श्रीमती गीता देवांगन, प्रदेश उपाध्यक्ष महिला कांग्रेस कमेटी सुश्री अलका जायसवाल कार्यक्रम में उपस्थित थे।

कार्यक्रम में मंच संचालन जिला जांजगीर चांपा के वरिष्ठ पत्रकार संस्कार द्विवेदी एवं आभार प्रदर्शन अध्यक्ष प्रेस क्लब सक्ती राजेश शर्मा बाबा ने किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रेस क्लब बाराद्वार के संरक्षक संजय शर्मा प्रेस क्लब सक्ती के सदस्य अजय अग्रवाल दीनदयाल शर्मा मनोज यादव सौरभ गर्ग रवि गोयल निरंजन यादव गेंदराम लहीमोर मनोज दुबे दीपक दुबे ने सराहनीय योगदान दिया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news