राजनांदगांव

डेढ़ हजार बकायेदारों से 40 लाख वसूल
28-Dec-2021 12:56 PM
डेढ़ हजार बकायेदारों से 40 लाख वसूल

नौ सौ बकायेदारों का काटा कनेक्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 दिसंबर।
छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी द्वारा खैरागढ़, छुईखदान एवं गंडई क्षेत्र के बकायेदार उपभोक्ताओं से बकाया राजस्व वसूली के लिए निरंतर सघन अभियान चलाया जा रहा है। इसी परिप्रेक्ष्य में खैरागढ़ संभाग के सभी वितरण केंद्र यथा खैरागढ़ शहर एवं ग्रामीण, पांडादाह, अमलीपारा, अतरिया, जालबांधा, छुईखदान, बुंदेली, गंडई, साल्हेवारा एवं पैलीमेटा में बकायेदार उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शनों के विच्छेदन की कार्रवाई करते ऐसे 909 विद्युत कनेक्शन विच्छेदित किए गए। इस अभियान में 1318 बकायादार उपभोक्ताओं से 40 लाख 83 हजार रुपए की राशि का भुगतान भी प्राप्त किया गया। ज्ञात हो कि पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी द्वारा उपभोक्ताओं को निर्धारित समयावधि में बिजली बिल भुगतान के लिए स्पॉट बिलिंग के माध्यम से विद्युत देयक जारी किए जाते हैं। उसके बाद बिजली बिल के देयकों के भुगतान में विलंब होने पर कई दफा सूचना देने के बाद भी बिल नहीं पटाने वाले उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन को विच्छेदित करने की कार्रवाई की जा रही है।

खैरागढ़ संभाग के कार्यपालन अभियंता छगन शर्मा ने बताया कि खैरागढ़, अमलीपारा, छुईखदान एवं गंडई क्षेत्र उपसंभाग स्तर पर सहायक अभियंता एवं कनिष्ठ अभियंता स्तर के अधिकारियों की गठित टीमों द्वारा कार्रवाई करते 909 उपभोक्ताओं पर 43 लाख रुपए बकाया राशि के भुगतान नहीं किए जाने पर उनके विद्युत कनेक्शन काट दिए गए हैं। उन्होंने बकायादार उपभोक्ताओं से अपील करते कहा है कि समय पर बिजली बिल का भुगतान करें, ताकि विच्छेदन की कार्रवाई से होने वाली असुविधा से बचा जा सके।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news