राजनांदगांव

देवव्रत की दूसरी पत्नी का पलटवार
28-Dec-2021 4:02 PM
देवव्रत की दूसरी पत्नी का पलटवार

 बच्चों को पद्मा सिंह बरगला रही- विभा  

पत्रकारवार्ता में लगाए गंभीर आरोप
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 दिसंबर।
खैरागढ़ विधायक स्व. देवव्रत सिंह की दूसरी पत्नी विभा सिंह ने घरेलू मामलों को लेकर लगे आरोपों पर पलटवार करते स्व. सिंह की पहली पत्नी पद्मा सिंह पर बच्चों को बरगलाने का आरोप लगाया है। उन्होंने इन आरोपों को खारिज कर दिया कि देवव्रत के साथ बतौर पत्नी संबंध खराब थे।

स्थानीय प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत करते श्रीमती विभा सिंह ने कहा कि मेरे बारे में दो दिन पूर्व जो अखबार में प्रकाशित हआ है, उसको मैं नहीं मानती हूं। ऐसी कोई बात नहीं थी। इस संबंध में मैं पहले भी एसडीएम छुईखदान और एसपी राजनंादगांव को आवेदन दे चुकी हूं। उन्होंने कहा कि हमको षडयंत्र करके बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। हमारे और देवव्रत सिंह के संबंध मधुर रहे हैं। ऑडियो क्लीप जो चलाई जा रही है, वो सरासर झूठी है। इसको हम नहीं मानते हैं और हमारे खिलाफ बहुत बड़ी साजिश थी। पहले मेरे पति देवव्रत सिंह को मारा गया, अब ुझे घर से हटाने की कोशिश की जा रही है और मारने की कोशिश की जा रही है। इस तरह से रिकॉर्डिंग बनाना और उनकी मौत के बाद यह सब होना सब रहस्मयी है, जिस तरह से ये आडियो वायरल करके राजा साहब की इज्जत और महल की इज्जत खराब की जा रही है। इस तरह की साजिश बहुत पहले से की जा रही है। जिस दिन उनकी मृत्यु हो गई थी उस दिन उनको महम में रखा गया था। वह सभी कमरों में मेरी और राजा साहब की फोटो थी, जिसे महल के पीछे जलाया गया तथाा सभी अलमारी के ताले तोडकऱ चोरी की गई। उदयपुर महल के ताले तोडकऱ उन लोगों द्वारा अपना ताला लगा लिया गया है। जिसका आवेदन हमने छुईखदान एसडीएम को दिया गया था। राजा साहब की मृत्यु के बाद मैंने राजा साहब के दमाद और भाई को बोला कि राजा साहब का पोस्टमार्टम कराया जाए, लेकिन किसी ने नहीं सुना। उनकी बाड़ी को शीट बेल्ट काटकर निकाला गया। इस तरह से अचानक कार में मृत्यु होना और उसका पोस्टमार्टम न होना संदेहास्पद लगता है।
उन्होंने कहा कि मुझे उदयपुर महल में जाने नहीं दिया गया था। मुझे मेरे कपड़े समान आज तक नहीं दिए हैं। राजा साहब द्वारा मेरे खिलाफ छुईखदान थाना में जो आवेदन दिए थे,उसमें राजा साहब के हस्ताक्षर मिलान नहीं हो रहे हैं और इस प्रकार का साजिश करना साफ जाहिर होता है। अगर मेरे खिलाफ एफआईआर होता तो छुईखदान थाना द्वारा जरूर कार्रवाई की जाती। यदि ऐसा होता तो दिसंबर 2021 को 8 दिन मेरे पति देवव्रत सिंह मेरे पास दिल्ली में रहे हैं और अक्टूबर माह में 3 दिन मेरे साथ रहे हैं। ऐसा कुछ होता तो मुझे जरूर बताए होते, जो उनकी पर्व पत्नी पदमा देवी सिंह जिनका तलाक हो चुका है, वो नजायज तरीके से 2 माह से कमल विलास पैलेस में रह रही है। उनके पास कोर्ट का कोई आर्डर नहीं है। बच्चों की कस्टडी भी पदमादेवी के पास नहीं है। बच्चों की कस्टडी मेरे पास है, जब से पदमा देवी महल में रह रही है, मुझे धमका रही है। अपने गनमैन शिववीर सिंह चौहान और मोहन से धमकी दिलवाती है कि यहां से जा।

उन्होंने बताया कि 30 दिसंबर को उदयपुर महल को खोला जा रहा है। हमें कोई जानकारी नहीं है। हमें लगता है कि हमारे खिलाफ कुछ षडयंत्र रचा जा रहा है। महल की चाबी पदमादेवी सिंह के पास है। मुझे कलेक्टर द्वारा नोटिस भी नहीं दिया गया है। उन्होंने कहा कि मेरा ही घर, मेरा ही निवास मुझे बिना बताए सील किया गया और बिना बताए खोला जा रहा है। इसकी सूचना मेरे द्वारा एसडीएम छुईखदान को दी गई है। उन्होंने मांग करते कहा कि एक उच्च स्तरीय जांच होना चाहिए।

ज्ञापन देने पहुंची एसपी कार्यालय
पत्रकारवार्ता के पश्चात विभा सिंह एसपी कार्यालय ज्ञापन सौंपने पहुंची थी। बताया जा रहा है कि यहां अधिकारी के नहीं होने पर वह ज्ञापन नहीं सौंप पाई है। बताया जा रहा है कि ज्ञापन के जरिये वह अपनी सुरक्षा की मांग लेकर पहुंची थी। पूर्व पत्नी पदमा सिंह और उनके समर्थक कभी भी हिंसक वारदात कर सकते हैं। विभा सिंह ने अपने ऊपर लगे आरोपों को लेकर खुद को पाक साफ बताया है। उन्होंने खैरागढ़ में रहने के दौरान जान को खतरे में बताते हुए पुलिस से सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है।
 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news