राजनांदगांव

प्रतियोगिताओं से छात्राओं में होता है उत्साहवर्धन का संचार
28-Dec-2021 5:03 PM
प्रतियोगिताओं से छात्राओं में होता है उत्साहवर्धन का संचार

कमला कॉलेज में केमेस्ट्री मॉडल स्पर्धा आयोजित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 दिसंबर।
शासकीय कमलादेवी राठी स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय राजनांदगांव के रसायन विज्ञान विभाग द्वारा गत् दिनों केमेस्ट्री मॉडल प्रतियोगिता का अयोजन किया गया। इसमें 132 छात्राओं द्वारा 40 मॉडल प्रस्तुत किए गए।

कार्यक्रम के ज्यूरी डॉ. डाकेश्वर वर्मा शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव ने कहा कि इस तरह मॉडल प्रतियोगिता से छात्राओं का उत्साहवर्धन होता है तथा विषय को और अधिक समझने का मौका मिलता है। दूसरे ज्यूरी डॉ. अवध किशोर झा ने छात्राओं द्वारा बनाए विभिन्न मॉडलों की तारीफ  करते कहा कि इससे आप विषय को और गहराई से समझ पाते हैं।

प्राचार्य डॉ. सुमन सिंह बघेल ने कहा कि महाविद्यालय की छात्राएं बड़ी प्रतिभावान है, यह उनके मॉडल देखकर पता चलता है। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. ओंकार लाल श्रीवास्तव ने बताया कि नए रसायन प्रयोगशाला में आयोजित यह पहली मॉडल प्रतियोगिता महाविद्यालय द्वारा प्रयोजित है और इसमें कुल 132 छात्राओं ने 39 मॉडल बनाकर सहभागिता की है।

कार्यक्रम में प्रथम पुरस्कार 2100 मॉडल नं. 24 प्रियंका सिंह, रीना ठाकुर, शिल्पा, दुलेश्वरी चंद्रवंशी, प्रभा मांझी, द्वितीय पुरस्कार मॉडल नं. 19 किरण निषाद एवं देवी वर्मा, तृतीय पुरस्कार 500 मॉडल नं. 32, आरती, रूपाली, प्रतिमा उमेश्वरी, देविका, पूनम को दिया गया । मॉडल बनाने हेतु रसायन विभाग के अतिथि व्याख्याता सोनाली लोया, अमित देवांगन, कुलेश्वर प्रसाद पटेल, बबली साहू उपस्थित रहे ।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news