राजनांदगांव

दो राज्यों को जोडऩे वाली अंतरराज्यीय सडक़ निर्माण अधूरा
28-Dec-2021 5:04 PM
दो राज्यों को जोडऩे वाली अंतरराज्यीय सडक़ निर्माण अधूरा

छजकां ने कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 दिसंबर।
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश कोर कमेटी सदस्य व प्रदेश महासचिव नवीन अग्रवाल के नेतृत्व में युवा छात्र संगठन जिला अध्यक्ष अलकेश उजवने, संजय माहुले, राकेश बल्हारे ने सोमवार को अनुविभागीय अधिकारी को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा।

नवीन अग्रवाल ने बताया कि शहर की सडक़ का निर्माण कार्य लंबे समय से बंद रखा गया, जिसकी वजह से आवाजाही में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि अधूरे सडक़ का काम भी शुरू हो चुका है, लेकिन  नियमित मॉनिटरिंग नहीं होने की वजह से ठेकेदार सीधे तौर पर गुणवत्ता से समझौता कर रहा है।

ठेकेदार पर मनमानी का आरोप लगाते हुए कहा कि थाना चौक से लेकर खरकाटोला तक पहले तो पुराने सडक़ के डामर की ऊपर परत को उखाडक़र सालों काम बंद कर दिया गया था। अब फंड रिलीज होने बाद खरकाटोला से सीधे डामर बिछाने काम शुरू कर दिया, जबकि खुदाई करने के बाद बेस डालकर डामर बिछाने का काम किया जाना था। इससे निर्माण में गुणवत्ता नहीं आएगी और भारी वाहनों के दबाव में नई सडक़ टूट जाएगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news