राजनांदगांव

निर्वाचन क्षेत्र ग्राम पंचायतों व वार्डों में आदर्श आचार संहिता लागू
28-Dec-2021 6:23 PM
निर्वाचन क्षेत्र ग्राम पंचायतों व वार्डों में आदर्श आचार संहिता लागू

नहीं होंगे कोई भी नवीन कार्य स्वीकृत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 दिसंबर।
छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंचों तथा पंचों के रिक्त पदों की पूर्ति के लिए आम निर्वाचन एवं उप निर्वाचन हेतु समय-सारणी जारी कर दी गई है। जिला पंचायत सीईओ लोकेश चंद्राकर ने समय-सारणी अनुसार ग्राम पंचायतों में जनपद पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत सरपंच तथा ग्राम पंचायत के पंच पद रिक्त के निर्वाचन के परिणाम की घोषणा तक आदर्श आचरण संहिता लागू की है। इन ग्राम पंचायतों में कोई भी नवीन कार्य स्वीकृत नहीं किया और न ही स्वीकृत नवीन कार्यों को प्रारंभ किया जाएगा।

राजनांदगांव जनपद पंचायत के अंतर्गत बोटेपार, डीलापहरी, खपरीखुर्द, बहेराभाठा, भंवरमरा, पनेका, बघेरा, मासूल, उपरवाह, बोरी, मनगटा, खैरा (र), कलडबरी ग्राम पंचायतों में जनपद सदस्य, सरपंच, पंच निर्वाचन के लिए आदर्श आचरण संहिता लागू कर दी गई है। इसी तरह डोंगरगांव जनपद पंचायत के अंतर्गत माथलडबरी, परना, बगदई, मोहड़, सुखरी, बरगांव, रूदगांव, बोदेला, धौराभाठा, किरगी (रीवा), दर्री, डोंगरगढ़ जनपद पंचायत के अंतर्गत गाजमर्रा, नारायणगढ़, ठाकुरटोला (को), रेंगाकठेरा, चारभाठा, टाटेकसा, बागनदी, मोहनपुर, खैरागढ़ जनपद पंचायत के अंतर्गत आमदनी,चिचोला, गुमानपुर, बल्देवपुर, बिरौड़ी, लक्षना, देवारीभाट, ठेलकाडीह, सोनभट्टा, करेला, गातापारकला, सर्रागोंदी, सोनपुरी, खजरी, सण्डी, ढोलियाकन्हार, लिमतरा एवं मण्डला, छुरिया जनपद पंचायत के अंतर्गत भोलापुर, जैंतगुंडरा, बेलरगोंदी, मुंजालपाथरी, रामपुर, अछोली, सडक़ चिरचारी, बिटाल, गैंदाटोला, बम्हनी चारभाठा, खोभा, पाटेकोहरा, मटिया, परेवाडीह, मासूलकसा, गोड़लवाही, बडग़ांव एवं बरबसपुर ग्राम पंचायतों में जनपद सदस्य, सरपंच, पंच निर्वाचन के लिए आदर्श आचरण संहिता लागू कर दी गई है।

छुईखदान जनपद पंचायत के अंतर्गत बोरई, लालपुर, सण्डी, सरोधी, लंझियाटोला, बिरूटोला, विचारपुर, नादिया, शाखा, समुंदपानी, चकनार, संबलपुर, बागुर, गर्रा, बाईकटोरी एवं खुड़मुडी, मानपुर जनपद पंचायत के अंतर्गत कोराचा, परालझरी, कंदाडी, भावसा, मदनवाड़ा, सिवनी एवं हथरा, मोहला जनपद पंचायत के अंतर्गत मरकाटोला, मटेवा, मरकाटोला (धो), जोबटोला एवं दनगढ़, अंबागढ़ चौकी जनपद पंचायत के अंतर्गत सोनसायटोला, मिरचे, बांधाबाजार, बिहरीकला, थुहाडबरी, कौड़ीकसा, देववाड़वी, मांगाटोला, मुड़पार, बिटाल, आड़ेझर, पेन्दलकुही, माहूद मचांदुर, अरजकुंड, सेम्हरबांधा, चिल्हाटी, दाउटोला, दोडक़े, करमतरा, केकतीटोला एवं भड़सेना ग्राम पंचायतों में जनपद सदस्य, सरपंच, पंच निर्वाचन के लिए आदर्श आचरण संहिता लागू कर दी गई है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news