राजनांदगांव

फसल चक्र परिवर्तन की शुरूआत, किसानों को प्रशिक्षण
28-Dec-2021 6:58 PM
फसल चक्र परिवर्तन की शुरूआत, किसानों को प्रशिक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 28 दिसंबर। जल संसाधन संभाग राजनांदगांव एवं कोठारी एग्रीटेक प्राईवेट लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में ग्राम मोहड़ में धामनसरा-मोहड़ सूक्ष्म सिंचाई परियोजना के लाभान्वित किसानों के लिए ड्रिप सिंचाई के माध्यम से उन्नत खेती एवं फसल चक्र परिवर्तन पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस परियोजना के माध्यम से ग्राम जंगलेसर एवं ग्राम मोहड़ के कुल 240 हेक्टेयर क्षेत्र में ड्रिप सिंचाई प्रणाली का निर्माण किया गया है। इस परियोजना का निर्माण किसानों को आधुनिक खेती की ओर ले जाने के लिए किया गया है।

प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान कार्यपालन अभियंता जल संसाधन संभाग जीडी रामटेके एवं उपसंचालक कृषि जीएस धु्रर्वे द्वारा धान के बदले अन्य फसल लेने एवं फसल चक्र परिवर्तन हेतु ड्रिप सिंचाई योजना के माध्यम से करने हेतु किसानों से अपील किया गया एवं अन्य अधिकारियों द्वारा किसानों को विस्तृत रूप से फसल चक्र परिवर्तन के बारे में बताया गया।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में उद्यनिकी विभाग से केके डहरिया, आत्मा राजनांदगांव से राजू साहू, जल संसाधन उपसंभाग क्रमांक 1 राजनांदगांव से अनुविभागीय अधिकारी केएल तारम, वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी श्री पांडे, कोठारी गु्रप से मैनेजर कपिलकांत मदनकर, इंजीनियर शिवाजी भवार, इंजीनियर शरद वाघ, एग्रोनॉमिस्ट मनमोहन सिंह, समिति के अध्यक्ष देवल साहू, मोहड के पार्षद संजय रजक एवं ग्राम जंगलेसर एवं मोहड़ के किसान उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news