राजनांदगांव

कोहका छोड़ अब सीतागांव में तहसील की मांग पर ग्रामीण आंदोलन के लिए डटे
29-Dec-2021 1:31 PM
कोहका छोड़ अब सीतागांव में तहसील की मांग पर ग्रामीण आंदोलन के लिए डटे

चक्काजाम से अंतरराज्यीय मार्ग 36 घंटे बंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 दिसंबर।
मानपुर ब्लॉक के घोर नक्सल प्रभावित सीतागांव को तहसील बनाने की मांग को लेकर महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ अंतरराज्यीय मार्ग पर स्थित कोहका में चक्काजाम कर आंदोलन कर रहे ग्रामीणों ने अपना प्रदर्शन सीतागांव में शुरू किया। सीतागांव को ग्रामीण तहसील बनाने के लिए काफी उद्धेलित है।  मानपुर-गढ़चिरौली मार्ग में कोहका में करीब 36 घंटे उन्होंने तहसील की मांग पर प्रदर्शन किया, जिसके चलते अंतरराज्यीय मार्ग में आवाजाही प्रभावित हुई। प्रदर्शन के दौरान कोहका के ग्रामीणों ने खुद को अलग कर लिया है। अब सीतागांव के मंडी में ग्रामीण अपना आंदोलन जारी रखे हुए हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक तकनीकी रूप से सीतागांव को तहसील बनाया जाना संभव नहीं है। सीतागांव और औंधी की दूरी महज 10 किमी है। औंधी को तहसील बनाए जाने पर सैद्धांतिक सहमति बन चुकी है। ग्रामीणों के चक्काजाम को समाप्त करने के लिए एसडीएम राहुल रजक और एएसपी पुपलेश पात्रे समेत अन्य अफसरों ने काफी जोर लगाया।

आंदोलन का नेतृत्व कर रहे जनपद सदस्य श्रवण बढ़ई और पूर्व सरपंच गैंदसिंह भुआर्य अफसरों से तहसील बनाने पर लिखित में देने की मांग पर अड़े हैं। हालांकि अफसरों की ओर से लिखित में देना संभव नहीं है। काफी पहले  सीतागांव को तहसील बनाए जाने के लिए शासन स्तर पर पत्र व्यवहार किया गया था, उसी आधार पर चक्काजाम शुरू किया गया।

मिली जानकारी के मुताबिक अफसर ग्रामीणों से उनकी मांग को ज्ञापन के जरिये मांग रहे हैं, लेकिन प्रदर्शनकारी ग्रामीण लिखित में देने तैयार नहीं है। अंतरराज्यीय मार्ग बाधित होने के कारण प्रशासनिक अधिकारियों को चक्काजाम समाप्त कराने के लिए ऐडी-चोटी का जोर लगाना पड़ा। कोहका के ग्रामीणों ने चक्काजाम से खुद को अलग कर लिया है। ऐसे में कुछ ग्रामीणों ने सीतागांव में आंदोलन को जारी रखा है।

एसडीएम को प्रदर्शनकारियों ने दौड़ाया
चक्काजाम के दौरान प्रदर्शनकारियों की एसडीएम राहुल रजक से बहस हो गई। आपसी चर्चा के दौरान एसडीएम के बर्ताव को लेकर प्रदर्शनकारी उग्र हो गए और उन्हें दौड़ाने लगे। एकाएक एसडीएम पर हावी हुए ग्रामीणों को देखकर पुलिस अफसरों को सामने आना पड़ा। सूत्रों का कहना है कि एसडीएम के बातचीत के लहजे से ग्रामीण नाराज हो गए। किसी तरह मामले को नियंत्रित किया गया। इस बीच बारिश और सर्द मौसम में ग्रामीणों ने काफी समय तक चक्काजाम किया। चक्काजाम के दौरान एसडीएम से तनातनी होने के कारण तनाव की स्थिति बन गई थी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news