राजनांदगांव

बच्चों को बेहतर शिक्षा देने विद्यालय समिति ने किया मंथन
29-Dec-2021 4:55 PM
बच्चों को बेहतर शिक्षा देने विद्यालय समिति ने किया मंथन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 दिसंबर।
छत्तीसगढ़ शासन द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर पहल करते प्रदेश में 171 स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय खोले गए हैं। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा तथा जिला शिक्षा अधिकारी एचआर सोम के निर्देशन में जिले के सभी विद्यालयों को उत्कृष्ट श्रेणी में लाने का प्रयास स्थानीय अधिकारियों तथा शिक्षकों व जनसमुदाय द्वारा किया जा रहा है।

इसी कड़ी में मोहला स्थित स्वामी आत्मानंद विद्यालय को और सुदृढ़ तथा शासन की मंशा अनुरूप विकसित करने विद्यालय समिति एवं शिक्षक स्टॉफ  के बीच बैठक में विचार मंथन हुआ। आत्मानंद विद्यालय समिति मोहला के बैठक में अनुविभागीय अधिकारी ललितादित्य नीलम ने कहा कि हर पालक अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के उद्देश्य से इस विद्यालय में भेज रहे हैं, जिसे पूरा करना शिक्षकों का प्रथम कर्तव्य है। शिक्षक ही किसी भी विद्यालय का मुख्य केंद्र और एक व्यापक रोल में होते हैं।

बीईओ राजेंद्र कुमार देवांगन ने कहा कि मोहला की परंपरा है कि वह शिक्षा के क्षेत्र में आगे ही रहा है इस परंपरा को बनाए रखने के लिए आत्मानंद विद्यालय के शिक्षकों और इससे जुड़े सभी लोगों को अतिरिक्त मेहनत करके विद्यालय को प्रदेश स्तर पर पहचान दिलाना है । मोहला के नारायण खंडेलवाल एवं संजय जैन ने शिक्षकों को प्रोत्साहित करते कहा कि शासन की इस अच्छी पहल का लाभ विद्यार्थियों को पहुंचे ऐसा कार्य करना है।

ज्ञात हो कि राज्यपाल शिक्षक सम्मान से सम्मानित सईद कुरैशी इस विद्यालय का नेतृत्व कर रहे हैं। बैठक में प्राचार्य की भूमिका निभा रहे कुरैशी ने समिति सदस्यों को विश्वास दिलाया कि मोहला का आत्मानंद विद्यालय एक अलग पहचान बनाकर पूरे प्रदेश में उभरेगा। पूर्व में भी जिला शिक्षा अधिकारी एचआर सोम ने आत्मानंद विद्यालय समिति और पालकों की बैठक ली थी। जिसकी प्रशंसा  कलेक्टर ने की थी। विद्यालय को बेहतर बनाने के लिए स्थानीय विधायक इंद्रशाह मंडावी व नोडल एपीसी सतीश ब्यौहरे का मार्गदर्शन और सहयोग भी समिति को प्राप्त हो रहा है।

बैठक में प्रमुख रूप से विचार मंथन के लिए समाजसेवी संजय जैन, शाला विकास समिति के अध्यक्ष नारायण खंडेलवाल, लता साहू, गुरु दयाल साहू, सुदर्शन, मिर्जा नूर बेग, अनुविभागीय अधिकारी, बीईओ बीआरसी एवं प्राचार्य सहित सभी शैक्षिक और गैर शैक्षिक स्टाफ उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news