राजनांदगांव

खैरागढ़ मामले में निष्पक्ष कार्रवाई की मांग
01-Jan-2022 4:09 PM
खैरागढ़ मामले में निष्पक्ष कार्रवाई की मांग

भाजपा नेताओं ने दिया एसपी को ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 जनवरी।
जिला भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने शुक्रवार को एसपी कार्यालय पहुंचकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। इसमें  खैरागढ़ नगर पालिक चुनाव में भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं पर गलत ढंग से आरोपित धाराओं के खिलाफ  जमानत याचिका के उत्तर में विगत दो पेशियों में जो कि 28 एवं 30 दिसंबर को थी, दोनों तिथियों में पुलिस द्वारा विवेचक छुट्टी में है, का तर्क देकर लीपापोती की जा रही है।

भाजपा नेताओं ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर मांग की है कि उपरोक्त विषय में जो अनर्गल धारा लगाकर दबाव की राजनीति की जा रही है, वह बंद करें और निष्पक्ष रूप से पुलिस केस डायरी प्रस्तुत कर भाजपा नेताओं के खिलाफ  जो झूठे आरोप लगाए गए हैं, उनसे उन्हें मुक्त करें।

जिला भाजपा अध्यक्ष मधुसूदन यादव ने बताया कि खैरागढ़ नगर पालिका चुनाव में वार्ड नंबर 1, 2, 3, 4, 9 व 13 में पुनर्गणना की मांग की गई थी, परंतु अधिकारियों द्वारा रद्द कर दिया गया, सिर्फ  वार्ड नंबर 4 में कांग्रेस के आवेदन को स्वीकार कर मतपत्रों की जांच की गई एवं भाजपा के पक्ष मत को अवैध कर कांग्रेस प्रत्याशी को विजय घोषित किया गया। इस असंवैधानिक कृत्य का निर्वाचन अधिकारी के समक्ष शिकायत करना भाजपा का संविधानिक अधिकार था। जिससे वंचित करते पुलिस प्रशासन द्वारा भाजपा नेताओं के विरुद्ध गलत आधारों पर एफ आईआर दर्ज की गई, जो कि अनुचित है। राजनीतिक मामले पर पुलिस प्रशासन निष्पक्ष कार्रवाई कर लोकतंत्र की रक्षा करने में सहयोग प्रदान करने का निवेदन किया गया।

ज्ञापन देने वाले नेताओं में प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष खूबचंद पारख, जिला अध्यक्ष मधुसूदन यादव, संतोष अग्रवाल, सचिन बघेल, अरुण शुक्ला, राजेश श्यामकर इत्यादि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news