राजनांदगांव

एकल-समूह नृत्य में दिग्विजय कॉलेज ने मारी बाजी
01-Jan-2022 4:15 PM
एकल-समूह नृत्य में दिग्विजय कॉलेज ने मारी बाजी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 जनवरी।
शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय में अमृत महोत्सव के अंतर्गत जिला स्तरीय एकल गान, समूह गान एकल नृत्य तथा समूह नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता का उद्घाटन प्राचार्य डॉ. केएल टांडेकर द्वारा मां सरस्वती में दीप प्रज्जवलन कर किया गया। उन्होने जिले के विभिन्न महाविद्यालयों से प्रतिभागियों को अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनांए प्रदान की।

एकल गायन स्पर्धा में प्रथम स्थान सुमन साहू कान्फूलेंस कॉलेज राजनांदगांव, द्वितीय कामेश यादव दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव, तृतीय नेहा टेम्भुरकर शासकीय महाविद्यालय डोंगरगढ़ ने प्राप्त किया। समूह गायन स्पर्धा में दिग्विजय महाविद्यालय ने प्रथम, कान्फूलेंस कॉलेज राजनांदगांव द्वितीय तथा नेहरु महाविद्यालय डोंगरगढ़ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

एकल नृत्य स्पर्धा में सजल पटेल दिग्विजय महाविद्यालय  राजनांदगांव प्रथम, रोशन यादव नेहरु महाविद्यालय डोंगरगढ़ द्वितीय  तथा करुणा साहू शासकीय शिवनाथ विज्ञान महाविद्यालय राजनांदगांव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। समूह नृत्य स्पर्धा में दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव प्रथम, नेहरु महाविद्यालय डोंगरगढ़ द्वितीय तथा शासकीय महाविद्यालय अंबागढ़ चौकी तृतीय स्थान प्राप्त किया। एकल स्पर्धा में 3000, 2000 व 1000 की राशि तथा समूह स्पर्धा में 5000, 3000 व 2000 की राशि प्रदान की गई।

प्रतियोगिता को संपन्न कराने में सांस्कृतिक समिति की संयोजक डॉ. अनिता शंकर, डॉ. मीना प्रसाद, डॉ. शैलेन्द्र सिंह, डॉ. अनिता साहा, क्रीडा अधिकारी अरुण चौधरी, प्रो. मंजरी सिंह, प्रो. चंदन सोनी, मंजुला सोनी, प्रो. युनुस रजा बेग, प्रो. विकास कांडे, प्रो. गोकुल निषाद, प्रो. संजय देवांगन, प्रो. हीरेन्द्र बहादुर ठाकुर, प्रो. शरद तिवारी, आशीष मांडले का योगदान रहा। प्रतियोगिता का लाइव प्रसारण किया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news