राजनांदगांव

औंधी सरखेड़ा में मेगा स्वास्थ्य शिविर
01-Jan-2022 4:24 PM
औंधी सरखेड़ा में मेगा स्वास्थ्य शिविर

254 लोगों और 50 कुपोषित बच्चों की जांच

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 जनवरी।
मानपुर विकासखंड के अंतिम छोर दूरस्थ ग्राम औंधी सरखेड़ा में मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पद्मश्री डॉ. पुखराज बाफना प्रख्यात बाल रोग विशेषज्ञ मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।  इस दौरान ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. मिथिलेश शर्मा साथ रहे। राजनांदगांव के उदयाचल संस्थान और संस्कार श्रद्धांजलि संगठन ने निदान और उपचार के लिए आधुनिक चिकित्सा युक्त एम्बुलेंस उपलब्ध कराई।

शिविर में कुपोषित बच्चों के अभिभावकों को खानपान के संबंध में परामर्श दिया गया। पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से किशोरियों को सलाह दी गई कि वे स्वयं की देखभाल कैसे करें। समाजसेवी संजय जैन ने कुपोषित बच्चों को किट प्रदान किया। ज्ञात हो कि कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा द्वारा मानपुर विकासखंड में कुपोषण को दूर करने के लिए सघन सुपोषण अभियान चलाया जा रहा है। इस अवसर पर 254 लोगों और 50 कुपोषित बच्चों की जांच की गई। संस्कार श्रद्धांजलि के अध्यक्ष सतीश भट्टाद ने बच्चों को ऊनी कपड़े और जूते वितरित किए।

इस मौके पर अध्यक्ष उदयाचल संस्थान प्रकाश जैन, समाजसेवी गौ सेवक तेजकरण जैन, संस्कार श्रद्धांजलि अध्यक्ष  सतीश भट्टड़, नरेंद्र तायवड़े, जनपद सीईओ डीडी मंडले, चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुमन, परियोजना अधिकारी आईसीडी अर्चना दुर्गम,  जाहिदा खान, बीपीएम रामकुमार विश्वकर्मा, चंदन सिंह राजपूत, सरपंच सरखेड़ा वीरेंद्र तारम, सरपंच पेंडोडी श्री धावड़े, सरपंच औंधी कैलाश ठाकुर, सरपंच जामड़ी गयाबाई तारम, सरपंच बोदेगाओ  कंचनमाला, सरपंच सालेभट्टी पुष्पा, आंगनबाडी कार्यकर्ता मितानिन, किशोरी बालिका, सचिव, रोजगार सहायक उपस्थित थे।

कार्यक्रम के अंत में जनपद सीईओ ने सभी गणमान्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट की।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news