राजनांदगांव

संडी में दो दिनी जिला पशुधन प्रदर्शनी
01-Jan-2022 4:47 PM
संडी में दो दिनी जिला पशुधन प्रदर्शनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई, 1 जनवरी।
ग्राम पंचायत संडी में चल रहे दो दिवसीय जिला स्तरीय पशुधन प्रदर्शनी एवं मेला उत्सव का समापन 30 दिसंबर को किया गया। इस अवसर पर प्रदर्शनी में प्रथम, द्वितीय एवं सांत्वना पुरस्कार का वितरण पशुपालकों को किया गया।

29 दिसंबर को मुख्य अतिथि के रूप में छग राज्य गौ सेवा आयोग अध्यक्ष राजेश्री महंत रामसुंदर दास महाराज का आगमन हुआ। वे सर्वप्रथम गंडई रेस्ट हाउस पहुंचकर कांग्रेसियों से मुलाकात की। इस दौरान संजु चंदेल, दिलीप ओगरे, सूरज नामदेव, अमित टंडन, नारायणदास चतुर्वेदी, चेतन देवांगन, रामकुमार पटेल, डॉ. संदीप इंदुलकर एवं अन्य लोग शामिल थे। तत्पश्चात गौसेवा आयोग अध्यक्ष संडी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए।

30 दिसंबर को आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पद्मश्री फुलबासन यादव शामिल हुइ्र। इस दौरान खम्हन ताम्रकार, विप्लव साहू, रमेश साहू सहित अन्य लोग शामिल थे। पशुधन प्रदर्शनी में विभिन्न प्रकार के पशुओं का प्रदर्शनी किया गया। इसमें माधुरी जंघेल, मुन्ना जंघेल, ओमप्रकाश रामबाई, टाकेश्वरी, भोजराम, शंकर लाल, मनीषा, अश्वनी, गणेश, संतोष किशोर, संजु, टेकराम, विनोद, दिलबहार, बाबूलाल, विशंभर, बहादुर आदि को अलग-अलग पशुओं पर प्रथम, द्वितीय व सन्तावना पुरस्कार दिया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news