राजनांदगांव

संक्रमण से बचने बहुत ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत, कोरोना प्रोटोकाल का करें पालन
01-Jan-2022 4:51 PM
संक्रमण से बचने बहुत ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत, कोरोना प्रोटोकाल का करें पालन

कारोबारियों ने दिये सुझाव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 जनवरी।
कोरोना वायरस के बढ़ते चरण और ओमिक्रॉन की संभावना को देखते व उसके बचाव व रोकथाम के लिए नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने गुरुवार को चेम्बर ऑफ कामर्स, होटल हलवाई संघ के पदाधिकारियों के अलावा व्यापारियों की बैठक ली। बैठक में संयुक्त कलेक्टर वीरेन्द्र सिंह, उपायुक्त सुदेश कुमार सिंह भी शामिल थे।

बैठक में आयुक्त चतुर्वेदी ने कहा कि कोरोना के बढ़ते केस एवं ओमिक्रॉन की संभावना को देखते कलेक्टर के निर्देश पर व्यापारियों की बैठक आयोजित की गई है। उन्होंने कहा कि शहर में इसे बढऩे से रोकने के साथ-साथ इससे बचा जा सके। उन्होंने कहा कि गत् दिनों प्रदेश में 100 से ऊपर केस आए थे। जिसमें रायगढ़ में सबसे ज्यादा केस मिले हैं। उन्होंने कहा कि अभी जो कोरोना आ रहा है, वह पहले से बहुत खतरनाक है। यह ओमिक्रॉन का लक्षण है। दोनों वैक्सीन लगाने के बाद लोग पॉजिटिव हो रहे हैं और यह बहुत तेजी से फैलता है, इसके लक्षण दिखाई नहीं देते। इससे बचने हमें बहुत ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है, इसलिए बैठक बुलाई गई है। मास्क लगाना है, मास्क लगाने अपने अधीनस्थ कर्मचारी एवं ग्राहकों को प्रेरित करना है, समाजिक दूरी का पालन करना है अपने प्रतिष्ठान में भीड़भाड नहीं करना है। उन्होंने कहा कि पूर्व के कोरोना काल में आप लोगों का बहुत अच्छा सहयोग मिला, इसी को ध्यान में रखते इस बार भी सहयोग की अपेक्षा है। उन्होंने कहा कि 3 जनवरी से 15 वर्ष से उपर के बच्चों को वैक्सीन लगना प्रारंभ हो रहा है, अपने बच्चों को अनिवार्य रूप से वैक्सीन लगवाएं, जिन लोगों ने वैक्सीन नहीं लगाए हैं, वे वैक्सीन लगवाएं, अपने परिवार व अधीनस्थ कम्रचारियों को भी वैक्सीन लगाने पे्ररित करें।

संयुक्त कलेक्टर विरेन्द्र सिंह ने कहा कि कोरोना प्रोटोकाल का पालन करें, आपके प्रतिष्ठान में जो समान बाहर से आ रहा है उनके लाने वाले गाड़ी के चालक, परिचालक व श्रमिक की कोरोना जांच या वैक्सीन लगाने का कार्ड चेक करे।

अपने सप्लायर को इस संबंध में पहले से अवगत करा दे, ऐसा करने से हम कोरोना से बच सकते है। उन्होंने कहा कि अपने प्रतिष्ठान में थर्मल स्कैनिंग करे, जिससे कोरोना का पता चल जाएगा। नववर्ष मनाने मेें भी सावधानी बरते। होटल रेस्टोरेंट व्यवसायी इसका विशेष ध्यान रखे, क्योंकि आपके यहां बाहर से भी लोग आते हैं। आपके सहयोग से हम कोरोना का चेन बनने से रोक सकते है। शासन प्रशासन द्वारा कोरोना गाईड लाइन का पालन करने कार्य किया जा रहा है, स्टेशन व सीमा में जांच की व्यवस्था की गयी है।

व्यापारियों ने भी अपने सुझाव में कहा कि गुड़ाखू लाइन, कामठी लाइन, रामाधीन मार्ग, गंज लाइन, नंदई, गुरूद्वारा चौक सहित अन्य चौक-चौराहो में पुलिस तैनात रहती है, उनके द्वारा ही बिना मास्क लगाए लोगों को रोका जाए, ताकि ऐसे लोग बाजार में प्रवेश न कर सके। मास्क लगाने कोरोना प्रोटोकाल का पालन करने मुनादी करावे। अर्थदंड लगावे। सभी व्यापारियों ने कोरोना प्रोटोकाल का पालन करने वैक्सीन लगाने सहयोग करने का आश्वासन दिया। बैंठक में शरद अग्रवाल, हरिश कुमार मोटलानी सहित होटल हलवाई, रेस्टोरेंट संघ के पदाधिकारी उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news