राजनांदगांव

दो दिवसीय कबीर सत्संग आयोजित
01-Jan-2022 9:36 PM
दो दिवसीय कबीर सत्संग आयोजित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 1 जनवरी। कबीर सत्संग समिति नया ढाबा एवं वार्डवासी नया ढाबा के तत्वावधान में दो दिवसीय कबीर सत्संग समारोह जीवन ज्योति कबीर आश्रम पूर्णिया बिहार के आचार्य  महान चिंतक मनीषी श्रद्धेय धर्म स्वरूप साहेब के आतिथ्य एवं स्वामी रणजीत साहेब बिहार, संत शांति साहेब जोधपुर राजस्थान, संत शिवलाल साहेब सूरत गुजरात, भूषण साहेब पिपरिया खैरागढ़,  संत संतोष साहेब परसोदा कांकेर, संत कुमार साहेब भिलाई आश्रम, संत तुलसी साहेब कबीर आश्रम ईरईकला महंत प्रकाशमणी साहेब मोहभट्ठा, साध्वी अमृता साहेब पंडरिया गंडई के पावन सांनिध्य में संत महंतो एवं साध्वीजन की उपस्थिति में संपन्न हुआ। 

संत समागम के प्रमुख प्रवक्ता विचारक आचार्य धर्म स्वरूप साहेब जी ने धर्म सभा के भक्तों को उपदेश देते कहा कि मानव जीवन की सार्थकता एवं जीवन कल्याण आत्म कल्याण एवं स्वविवेक जागृत करने मानव एकता के मसीहा सदगुरू संत सम्राट कबीर साहेब की अमृतवाणी से संभव बताते बीजक साखी, जो तु चाहे मुझको छाड़ सकल की आस, मुजही ऐसा हो रहा हो सब सुख तेरे पास गुढ़ व्याख्या करते आत्मस्वरूप होने की प्रेरणा दी।

कार्यक्रम का प्रारंभ कलश यात्रा से हुआ। जिसमें करूणामय कबीर संस्थान शंकरपुर एवं नया ढाबा की महिलाओं ने भजन संकीर्तन एवं नारे लगाते वार्ड भ्रमण, भव्य शोभायात्रा करते हुए सत्संग स्थल पर पहुंचे। संत सम्मेलन में पूर्व सांसद मधुसूदन यादव, महापौर हेमा देशमुख, वरिष्ठ पार्षद कुलबीर सिंह छाबड़ा, नीलू शर्मा, चंद्रकला देवांगन, शशीकांत अवस्थी, सचिन टुरहाटे, महेश साहू उपस्थित थे ।

संत सम्मेलन को पतराम साव, आरडी साहू, धनिया ठाकुर ने मरणोपरान्त मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव को देहदान करने की घोषणा की। संत सम्मेलन को सफल बनाने रूपराम साहू, ठाकुरराम साहू, लेकेश्वरी साहू, पूर्णिमा साहू, गीता साहू, निर्मला साहू, मंूगेश्वरी साहू, जगदीशराम साहू, सेवकदास साव, रामस्वरूप देवांगन एवं अशोक साहू ने उल्लेखनीय सहयोग किया। कार्यक्रम का संचालन पतराम साव एवं आभार विजय साहू ने किया। उक्त जानकारी पीआर साव एवं जगदीश साहू  ने दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news