राजनांदगांव

प्रबंध संचालक मार्कफेड ने किया धान उपार्जन केंद्रों का निरीक्षण
01-Jan-2022 9:37 PM
प्रबंध संचालक मार्कफेड ने किया धान उपार्जन केंद्रों का निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 1 जनवरी। प्रबंध संचालक मार्कफेड एवं सचिव मार्कफेड रायपुर किरण कौशल ने शुक्रवार को राजनांदगांव जिले के धान उपार्जन केन्द्र अंजोरा एवं रेंगाकठेरा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपार्जन केन्द्रों में भंडारित धान को कैप कवर एवं तालपत्री से ढंककर सुरक्षित रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में धान खराब न हो इसका ध्यान रखा जाए। उपार्जन केन्द्रों से धान के उठाव डीओ एवं टीओ के माध्मय से त्वरित गति से कराए जाने के निर्देश दिए।

जिला खाद्य अधिकारी द्वारा प्रबंध संचालक को अवगत कराया गया कि जिले में खरीफ  विपणन वर्ष 2021-22 में समर्थन मूल्य पर किसानों से अब तक 485101 मीट्रिक टन धान उपार्जन किया जा चुका है। उपार्जित धान में से राईस मिलर्स द्वारा 63079 मिट्रिक टन एवं परिवहनकर्ता द्वारा संग्रहण केन्द्र हेतु 73405 मीट्रिक टन कुल 136484 मिट्रिक टन धान का उपार्जन केन्द्रों से उठाव किया जा चुका है।

 जिला विपणन अधिकारी ने बताया कि जिले के 7 संग्रहण केन्द्रों में भंडारित धान को आकस्मिक वर्षा से कोई नुकसान नहीं हुआ है। संग्रहण केन्द्रों में पूरी तरह से कैप कव्हर से सुरक्षित ढंककर रखा गया है।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित सुनील वर्मा ने बताया कि जिले के 149 धान उपार्जन केन्द्रों में किसी भी उपार्जन केन्द्र में आकस्मिक वर्षा से कोई नुकसान नहीं हुई है। उपार्जन केन्द्रों में धान पूरी तरह से कैप कव्हर एवं तिरपाल से ढंककर रखा गया है। कलेक्टर के निर्देशन में जिले में की जा रही धान खरीदी एवं निराकरण की व्यवस्था से प्रबंध संचालक, मार्कफेड एवं सचिव मार्कफेड रायपुर संतुष्ट हुई।

 जिले में समस्त उपार्जन केन्द्रों में आवश्यक कार्रवाई समय पर की जा रही है। जिससे धान विक्रय करने में किसानों को किसी प्रकार की कठिनाई न हो। जिले में धान खरीदी का कार्य अत्यंत सुचारू रूप से किया जा रहा हैै।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news