राजनांदगांव

कमला कॉलेज में वित्तीय जागरूकता कार्यक्रम
01-Jan-2022 9:42 PM
कमला कॉलेज में वित्तीय जागरूकता कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 1 जनवरी। शासकीय कमलादेवी राठी स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय राजनांदगांव के वाणिज्य विभाग द्वारा छात्राओं में वित्तीय जागरूकता लाने हेतु जफरूद्दीन गुडग़ांव, हरियाणा फायनेसिंयल एजुकेशन ट्रेलर बाय एनआईएसएम एंड रिसोर्स पर्सन बाम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का ऑनलाइन व्याख्यान 30 दिसंबर को आयोजित किया गया।

प्राचार्य डॉ. सुमन सिंह बघेल की अध्यक्षता में कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। प्राचार्य द्वारा छात्राओं को छोटी-छोटी बचत के महत्व को बताते छात्राओं को बचत करने हेतु प्रेरित किया। जफरूद्दीन द्वारा छात्राओं को म्युचल फंड क्या है बताया गया व उसमें जमा को कहां व कैसे निवेश किया जाता है उसकी जानकारी दी। उनके द्वारा म्युचल फंड के प्रकार जैसे बैलेंस म्चुअल फंड, इक्वटी म्युचअल फंड आदि की जानकारी दी। फंड मैनेजर की भूमिका को बताया।

उन्होंने पेय यूव्हर सेल्फ फस्र्ट के द्वारा सेविंग का महत्व बताया गया। उन्होंने प्रतिभूति बाजार में की जाने वाली क्रय-विक्रय की प्रक्रिया से अवगत कराया। उनके द्वारा विनियोक्ता के विनियोग सुरक्षा हेतु आवश्यक टीप दिए गए। उन्होंने छात्राओं को सजगता व सावधानी के साथ स्टॉक एक्सचेंज में निवेश कर आय अर्जित करने हेतु प्रेरित किया व छोटी-छोटी मात्रा में स्टॉक ट्रेड करने हेतु सुझाव दिया। एटीएम पिन, ओटीपी के  द्वारा कार्ड डिटेल प्राप्त करने होने वाले कपट को बताया, उनके द्वारा छात्राओं द्वारा किए गए प्रश्नों का निराकरण किया गया।

कार्यकम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. लाली शर्मा सहायक प्राध्यापक वाणिज्य ने किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news