राजनांदगांव

हाटबाजार में लगी फोटो प्रदर्शनी, ग्रामीणों ने जाहिर की खुशी
01-Jan-2022 9:45 PM
हाटबाजार में लगी फोटो प्रदर्शनी, ग्रामीणों ने जाहिर की खुशी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 1 जनवरी। जनसंपर्क विभाग द्वारा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं उपलब्धियों को जनसामान्य तक पहुंचने के लिए शुक्रवार को मोहला के ग्राम मार्री के हाट बाजार में फोटो प्रदर्शनी लगाई। हाट बाजार में ग्राम मार्री के अलावा अन्य ग्रामों के ग्रामवासियों ने भी शासन की योजनाओं जानकारी प्राप्त की।

इस अवसर पर जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित शासकीय योजनाओं की जानकारी संबंधित पुस्तिका, जनमन पत्रिका, ब्रोसर, पाम्पलेट्स का नि:शुल्क वितरण किया गया। सरपंच गैंदकुंवर ठाकुर ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के छायाचित्र पर माल्यापर्ण कर फोटो प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। किसान, बच्चे एवं युवाओं ने भी फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

 भोजटोला के ग्रामीण प्रीतम लाल गौंड़ ने बताया कि मुझे सरकार की योजना के अतंर्गत वन अधिकार अधिनियम के तहत 4 एकड़ वन भूमि मिली है। पहले मैं दो एकड़ में खेती करता था। अब मेरी वार्षिक आय 30 हजार रुपए से बढक़र 1 लाख 20 हजार रुपए हो गई है। अब हमारी आमदनी पहले से बहुत अच्छी हो गई है।

मितानिन बदनबाई भारद्वाज ने बताया कि कोरोना के समय उन्होंने गांव में घूम-घूम कर लोगों को कोरोना से बचाव की जानकारी दी है। अब कोरोना से सुरक्षा के लिए वैक्सीन आ गई है, जो अच्छा है। मोनिका साहू ने कहा कि योजनाओं की जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से सरकार हमारे गांव में स्टाल लगा रही है, यह ग्रामवासियों के लिए बहुत ही उपयोगी व लाभप्रद है।

इस अवसर पर सहायक ग्रेड-3 मच्छेन्द्र महाले, भृत्य भूपेन्द्र साहू ने शासन के योजनाओं की जानकारी दी। ग्राम की महिलाएं मोनिका साहू, सुहानबाई कोरटिया, शकुनबाई भुआर्य, ईशलाई साहू, शानबाई यादव, बिमलाबाई शलीम और सुमित्राबाई, जमुनाबाई हिरवानी, रामवतीबाई, ललिताबाई नायक, रेखाबाई, शाहदराबाई, लल्लेश्वरीबाई  एवं ग्राम मुरेर की भी बहुत सी महिलाओं ने भी फोटो प्रदर्शनी देखी तथा नि:शुल्क किताबें एवं पॉम्पलेट प्राप्त की। सभी ने खुशी जाहिर करते फोटो प्रदर्शनी को सराहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news