राजनांदगांव

त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव में मतदाता जागरूकता अभियान जागव बोटर
03-Jan-2022 11:18 AM
त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव में मतदाता जागरूकता अभियान  जागव बोटर

राजनांदगांव, 02 जनवरी।  छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा वर्तमान में त्रिस्तरीय पंचायतों में आम एवं उप निर्वाचन 2021 सम्पन्न कराए जाने हेतु कार्यक्रम जारी किया जा चुका है। आयोग द्वारा मतदान प्रक्रिया सरलता से संपन्न कराने एवं सभी मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सके तथा मतदान प्रक्रिया में आसानी तथा निर्भिक होकर सम्मिलित हो सके, इसके लिए मतदान का महत्व एवं मतदान प्रक्रिया की जानकारी देने प्रचार-प्रसार अभियान संचालित किया जा रहा है। इस अभियान को जागव बोटर ‘जाबो‘नाम दिया गया है। कोविड नियमों का पालन करते ‘जाबो‘ कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाताओं को मतदान हेतु जागरूक करने के लिए प्रचार-प्रसार की कार्रवाई  जिले में संपन्न किय जाएंगे।

सभी शासकीय कार्यालयों, उपक्रमों एवं अन्य संस्थानों में मतदानों का महत्व समझाया जाएगा और एक शपथ भी दिलायी जाएगी। मतदाताओं को जागरूक करने के लिए समस्त माहविद्यालय, विश्वविद्यालय हायर सेकंडरी स्कूल जहां छात्र-छात्राएं मतदाता के रूप में दर्ज हो में मतदान का महत्व को समझाने संबंधी कार्यक्रम यथा - रंगोली, नारा लेखन, वाद-विवाद, प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, प्रमुख चौराहों बस स्टैंड पर पोस्टर, बैनर, नुक्कड़ नाटक, मानव श्रृंखला का निर्माण, सेल्फी जोन बनाकर, स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा स्लोगन इत्यादि के माध्यम से मतदान के महत्व बतलाने वाले आयोजन सम्पन्न होंगे। ‘जाबो‘ कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाताओं को जागरूक तथा मतदान करने के लिए प्रेरित करने के लिए समस्त शासकीय कार्यालयों, सभी शासकीय उपक्रमों एवं अशासकीय संस्थानों में अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसी क्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को जाबो हेतु नोडल अधिकारी का दायित्व दिया गया है।
 जिले में सभी विभाग एवं संस्थाओं के समन्वय से मतदाता जागरूकता के आयोजन सम्पन्न किए जाएंगे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news