राजनांदगांव

डीईओ ने व्यवस्था के संबंध में ली बैठक
03-Jan-2022 11:43 AM
डीईओ ने व्यवस्था के संबंध में ली बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई, 02 जनवरी।
जिला शिक्षा अधिकारी एचआर सोम ने बालक हाईस्कूल में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल, कन्या स्कूल, बालक हाई स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर सहित पालको, विद्यार्थियों और  जनप्रतिनिधियों की बैठक ली। बैठक का एजेंडा था स्कूलों की व्यवस्थाओ और कमियों पर चर्चा करते सफल निष्कर्ष निकालने सहित शिक्षको की कमी को दूर करने का।

बैठक में कन्या स्कूल के शाला विकास समिति के अध्यक्ष दामोदर जयसवाल ने कन्या स्कूल के बाउंड्रीवाल के लिए प्रस्ताव किए। बैठक में बताया गया कि 29 दिसंबर से स्वामी आत्मानंद स्कूल के 9वीं से 12वीं तक कि पढ़ाई ब्याज हाई हाईस्कूल में संचालित हो रहा है। वहीं प्रथम कक्षा से 8वीं कक्षा तक कि पढ़ाई कन्या स्कूल में संचालित हो रहा है। बैठक में बताया गया कि स्वामी आत्मानंद स्कूल में बहुत सा पद रिक्त है। जिसकी प्रतिनियुक्ति किया जाना है। इसके लिए जिस स्कूल में 1 से ज्यादा की स्टाफ है, वहां के शिक्षक, जिन्होंने डीएड बीएड किया हो, वे ब्लाक शिक्षा अधिकारी सुनील मिश्रा के पास संपर्क कर सकते है।

रिक्त पदों में प्रधान पाठक, पूर्व माध्यमिक शाला प्रधान पाठक, प्राथमिक शाला अंग्रेजी माध्यम, गणित, विज्ञान एवम अंग्रेजी में शिक्षक, सहायक शिक्षक कला, सहायक शिक्षक विज्ञान अनारक्षित, सहायक शिक्षक विज्ञान आदि है। इसी के साथ बैठक में प्रयोगशाला, ग्रंथालय और खेल सामग्री क्रय करने का निर्णय लिया गया। बैठक के दौरान आबकारी निरीक्षक उपस्थित रहे थे।

डीईओ ने बताया कि कन्या स्कूल पहुंच मार्ग से शराब दुकान को हटाया जाना है। इस ओर आप लोग समुचित प्रयास नहीं कर रहे है। इस वजह से विलंब हो रहा है। जबकि जनप्रतिनिधियों के अनुसार शराब दुकान के लिए निकाय द्वारा स्थल भी बता दिया गया है, जिस पर जिला आबकारी अधिकारी से बात कर जल्द ही व्यवस्था बनाए जाने की बात सामने आया। बैठक के दौरान प्रमुख रूप से डीईओ एचआर सोम, बीईओ सुनील मिश्रा, बीआरसी चौहान, सीएमओ प्रमोद शुक्ला, सीएम चौबे, प्रिंसिपल अशोक कुमार देवांगन,  दामोदर जयसवाल, प्रेस क्लब अध्यक्ष रवि रजक, मोहसिन खान, भिगेश यादव, क्रांति ताम्रकार सहित स्कूलों के स्टाफ, पालकगण, विद्यार्थी और अन्य लोग उपस्थित रहे थे। बीईओ सुनील मिश्रा ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देशन में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल को लेकर स्कूल व्यवस्था, एग्जाम, खेल सामग्री सहित अन्य मुद्दों पर बैठक किया गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news