राजनांदगांव

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में सालभर में 49 नक्सली का खात्मा
03-Jan-2022 2:09 PM
महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में सालभर में 49 नक्सली का खात्मा

20 का समर्पण और 8 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 जनवरी।
नक्सल मोर्चे में महाराष्ट्र के गढ़चिरौली पुलिस के लिए गुजरा साल कामयाबी से भरा रहा है। 2021 में पूूरे साल सुरक्षाबलों ने नक्सलियों को घेरे रखा। पुलिस की सटीक रणनीति के सामने नक्सल संगठन गोरिल्ला युद्ध में महारत हासिल करने के बाद भी सिमटा रहा। मौजूदा एसपी अंकित गोयल न सिर्फ नक्सलियों के खिलाफ लड़ रहे बल्कि वह नक्सल पुर्नवास नीति के जरिए समर्पित नक्सलियों को  रोजगारमूलक संसाधन से लैस कर रहे है। साल 2021 का सालाना लेखा-जोखा जारी करते हुए गढ़चिरौली पुलिस ने 49 नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराया है। पूरे साल में फोर्स ने औसतन हर माह 4 नक्सलियों को अपनी गोली का शिकार बनाया है।
गढ़चिरौली पुलिस ने बीते साल हार्डकोर  नक्सलियों को ही निशाने पर रखा। पिछले साल गढ़चिरौली के विभिन्न हिस्सों में कुल  15 मुठभेड़ में पुलिस ने नक्सलियों की कमर तोडकऱ रख  दी। मारे गए नक्सलियों की तुलना  में मुठभेड़ की तादाद काफी कम है। मुठभेड़ की संख्या इस बात को दर्शाती है कि पुलिस ने सटीक सूचना के आधार पर नक्सलियों के बड़े कैडर का सफाया किया है। एक के अंदर फोर्स ने नक्सलियों के बीच अपना वर्चस्व बनाए रखा। नक्सलियों को घेरने के लिए गढ़चिरौली पुलिस ऐसे वक्त को चुना जब नक्सलियों की संख्या अधिक हो। इस बीच, गढ़चिरौली पुलिस के सामने 20 नक्सलियों ने हथियार छोडऩे में अपनी भलाई समझी। नक्सलियों के समर्पण के लिए पुलिस भीतरी इलाको  में पुर्नवास को लेकर प्रचार-प्रसार भी कर रही है। वही सालभर में 8 नक्सलियों को गिरफ्तार भी किया गया है।  नक्सलियों से लड़ती गढ़चिरौली पुलिस ने सालभर में अपनी ताकत से जंगल में  अपना वर्चस्व बनाए रखा।

चर्चित रहा मर्दीनटोला मुठभेड़
नक्सलियों पर हावी गढ़चिरौली पुलिस के लिए नवंबर का महीना बेहद खास रहा। इस महीने के 13 तारीख को मर्दीनटोला के जंगल में हुआ मुठभेड़ कुख्यात नक्सल नेता दीपक तिलतुमड़े के मारे जाने की वजह से काफी सुर्खियों में रहा। गढ़चिरौली पुलिस के लिए दीपक का मारा जाना एक ऐतिहासिक उपलब्धि रही। दीपक के ढ़ेर होने से न सिर्फ महाराष्ट्र बल्कि छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश को भी प्रत्यक्ष रूप से फायदा हुआ है। तीनों राज्य की पुलिस दीपक की तलाश में थी। दीपक समेत 26 नक्सली गढ़चिरौली पुलिस के गोली का शिकार हुए थे। दीपक नक्सल संगठन का पहला सीसी मेम्बर है, जो पुलिस की गोली से मारा गया। गढ़चिरौली पुलिस के लिए 2021 का साल इस मुठभेड़ की वजह से काफी खास रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news