राजनांदगांव

15 से 18 वर्ष के स्कूली विद्यार्थियों से शुरू हुआ बच्चों का टीकाकरण
03-Jan-2022 2:44 PM
15 से 18 वर्ष के स्कूली विद्यार्थियों से शुरू हुआ बच्चों का टीकाकरण

नांदगांव जिले में 232 केंद्रों में अभियान शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 जनवरी।
15 से 18 वर्ष के बच्चों का कोविड-19 के टीकाकरण की शुरूआत स्कूली विद्यार्थियों से शुरू हो गई। सोमवार को राजनांदगांव जिले के कुल 232 केंद्रों में टीकाकरण की शुरूआत हुई। केंद्र सरकार ने इस आयु के बच्चों के लिए टीकाकरण अभियान की शुरूआत की है। इसके लिए पंजीयन भी शुरू हुआ है। पंजीयन के आधार पर जिले में पूरे उत्साह के साथ स्कूली विद्यार्थियों ने टीका का पहला डोज लिया। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने स्वास्थ्य अफसरों के साथ टीकाकरण को गति देने के लिए बैठक और रणनीति बनाई है। जिसके चलते केंद्रों में विद्यार्थियों ने टीका लगाने के लिए दिलचस्पी भी ली। नतीजतन पहले दिन जिले में व्यापक स्तर पर छात्र-छात्राओं ने टीके का डोज लिया।

कोरोना के खिलाफ इस वर्ग के बच्चों को तैयार करने के इरादे से टीकाकरण लगाए जाने का अभियान समूचे देश में शुरू हुआ है। राजनंादगांव जिले में स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को टीका लगाए जाने का काम पहले दिन उत्साह के साथ नजर आया। विद्यार्थियों का कहना है कि टीकाकरण से उनकी सेहत को कोई नुकसान नहीं हुआ है। विद्यार्थियों ने अन्य लोगों से टीका लगाने की अपील की है। मिली जानकारी के अनुसार शहर में 4 स्कूलों को बच्चों के टीकाकरण के लिए सेंटर बनाए गए हैं। जिसमें पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी, सर्वेश्वदास, महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल तथा वेसलियन स्कूल में सेंटर तैयार किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news