राजनांदगांव

सम्मान निधि की राशि लेने कोरोना से बेखौफ किसानों की भीड़ उमड़ी
03-Jan-2022 3:50 PM
सम्मान निधि की राशि लेने कोरोना से बेखौफ किसानों की भीड़ उमड़ी

सहकारी बैंक में लंबी कतार में मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग नदारद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 जनवरी। कोरोना
की तीसरी लहर की आशंका से बेखौफ किसान प्रधानमंत्री सम्मान निधि की राशि निकालने के लिए बड़ी संख्या में बैंक पहुंच रहे हैं। किसान ऐसे समय में राशि निकाल रहे हैं, जब जिले में कोरोना के नए संक्रमित मामलों की संख्या में वृद्धि हुई है। सम्मान निधि की राशि निकालने पहुंचे किसानों ने मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग भी नदारद है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए साल के पहले दिन ही पीएम किसान सम्मान निधि के तहत दसवीं किस्त किसानों को जारी कर दी है।

कोरोना संक्रमण के वक्त से ही राहत देने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री की तरफ  से किसानों को हर चौथे महीने 2000 की सहायता दी जाती है। पीएम किसान सम्मान निधि के तहत सहायता की यही रकम नए साल के पहले दिन जारी की गई है। राशि जारी होने के बाद किसान बड़ी संख्या में बैंकों में पहुंचकर राशि आहरण के लिए लाइन में खड़े नजर आ रहे हैं। गत् दिनों जिले में बेमौसम बारिश की वजह से किसानों को जहां आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा। वहीं प्रधानमंत्री की ओर से सम्मान निधि राशि जारी होने के बाद किसान राशि आहरित करने बैंकों की ओर पहुंच रहे हैं। ऐसे में आज सुबह से ही बैंकों में बड़ी संख्या में किसान राशि आहरण के लिए बैंकों में पहुंच रहे हैं। उधर कुछ किसान लाइन को देखकर दूसरे दिन आने को लेकर लौटते नजर आए। साथ ही कुछ किसान एटीएम के जरिये राशि आहरित कर रहे हैं। इधर सम्मान निधि जारी होने से छोटे और मध्यम वर्ग के किसान इसे आर्थिक राहत मान रहे हैं।

शहर के जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में सोमवार सुबह से ही किसान राशि आहरित करने बैंकों के बाहर कतार में दिख रहे हैं। इसके अलावा जिले के अलग-अलग बैंकों में भी किसान राशि आहरण करने पहुंचने लगे हैं। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में पहुंचने वाले किसान बड़ी संख्या में पहुंचे हैं। वहीं कतार में खड़े किसानों ने जहां मास्क का उपयोग नहीं कर रहे हैं। सोशल डिस्टेंसिंग की भी धज्जियां उड़ाते नजर आए।   ऐसे में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों की संख्या में  और इजाफा होने की आशंका प्रबल नजर आ रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news