राजनांदगांव

माता-पिता की सेवा समस्त तीर्थों के बराबर- पं. गोस्वामी
03-Jan-2022 4:26 PM
माता-पिता की सेवा समस्त तीर्थों के बराबर- पं. गोस्वामी

हवन-अनुष्ठान में सैकड़ों ने डाली आहुतियां, लिया महाप्रसादी

अंबागढ़ चौकी, 3 जनवरी। श्रीमद् देवी भागवत महापुराण कथा के नौवें दिन व्यासपीठ से भगवताचार्य कथावाचक पं.विनोद बिहारी गोस्वामी ने मात देवो भव व पितृ देवो भव का प्रसंग सुनाते कहा कि माता-पिता की श्रद्धा व समर्पण भाव से सेवा समस्त तीर्थों के समान है। उन्होंने बताया कि माता-पिता की सेवा से ही पुत्र का जीवन यश, कीर्ति व पुण्यशाली होता है।

श्रीमद देवी भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह के अंतिम दिवस कथावाचक पं. गोस्वामी ने माता-पिता की महिमा का वर्णन किया। उन्होंने बताया कि आप यदि गंगा स्नान नहीं कर सकते और मंदिरों का दर्शन कर सकते और तीर्थ नहीं कर सकता तो कोई बात नहीं, पर यदि उसने पने माता-पिता का पूरी श्रद्धा व समर्पण के साथ सेवा किया तो उसे समस्त तीर्थों व गंगा स्नान का लाभ मिल जाता है, इसलिए हर व्यक्ति को अपने माता-पिता की सेवा से विमुख नहीं होना चाहिए और माता-पिता का अनादर नहीं करना चाहिए। उनके हर आदेशों का पालन करना चाहिए, जो व्यक्ति अपने वृद्ध व रोगी माता-पिता की सेवा नहीं करता और उसका आदेश का पालन नहंी करता तथा उनका अपमान करता है तो उसे नर्क का भागी होना पड़ता है, सैकड़ों वर्ष तक सर्प, कुत्ते व कीडे की योनी में जन्म लेना पड़ता है।

भगवताचार्य गोस्वामी ने कहा कि माता-पिता की सेवा से ही भगवान की सेवा हो जाती है। एक पुत्र के लिए अपने माता-पिता की सेवा ही समस्त तीर्थ व ईश्वर की भक्ति व सेवा तथा पूजा पाठ से कहीं अधिक बढक़र है। भगवताचार्य ने बताया कि हमें अपने माता-पिता की कभी भी निंदा नहीं करनी चाहिए और उन्हें सदैव प्रणाम करना चाहिए।

श्रीमद् देवी भागवत ज्ञान यज्ञ के अंतिम दिवस कथास्थल में यज्ञ अनुष्ठान, हवन व महाप्रसादी का आयोजन हुआ। अनुष्ठान हवन में हजारों भक्तों ने शामिल होकर यज्ञ में आहुतिया डाली।

वहीं सैकडों लोगों ने कथा समाप्ति के बाद कार्यक्रम स्थल में महाप्रसादी ग्रहण किया। महाप्रसादी भंडारा का कार्यक्रम सायं 6 से रात्रि 10 बजे तक जारी रहा। आयोजक समिति ने बताया कि इस वर्ष की समाप्ति में परंपरानुरूप अगली बार शिव पुराण का आयोजन किया जाएगा।

मातृ शक्तियों का किया सम्मान
श्रीमद देवी भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह के नौवे दिन कथा की समाप्ति एवं हवन के बाद आयोजक समिति ने नगर की मातृ शक्तियों को सम्मानित किया। आयोजन समिति ने नगर की मातृ शक्ति रामेश्वरी सुपेत, पूर्णिमा यादव, निर्मला वर्मा, माया बाजेपेयी, सुषमा त्रिपाठी, शैल त्रिपाठी, सावित्री सोनी, कमला अग्रवाल, गीता शाह, दुरमा साहू, चंद्रमुखी वर्मा, किरण बडाया, कुंजलता हरमुख, कैलाश बेन पटेल, लीना देशमुख, मीना घीया, शांति खंडेलवाल, अलका खंडेलवाल, मिथलेश रंगारे, चंद्रा साहू तथा कार्यक्रम की सफलता के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले एमएल सुपेत, बिरेन्द्र सोनी, अमन सुपेत, अमीत सोनी का भी सम्मान किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news