राजनांदगांव

भजनों की प्रस्तुतियों से श्रोता हुए मंत्रमुग्ध
03-Jan-2022 5:19 PM
भजनों की प्रस्तुतियों से श्रोता हुए मंत्रमुग्ध

भजन गायक देवेन्द्र का सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 3 जनवरी।
नववर्ष के स्वागत में आयोजित सुर संध्या गीतांजलि कार्यक्रम में भजन गायक देवेन्द्र गोस्वामी के मधुर भजनों एवं गीतों में मंत्रमुग्ध होकर भाव-विभोर होकर नगरवासी झूमते नजर आए। कार्यक्रम में देवेन्द्र गोस्वामी का आयोजक समिति एवं नगरवासियों ने सम्मान किया।

सेवाभावी संस्था सुजन निकेतन ने 31 दिसंबर की रात्रि नववर्ष के स्वागत के लिए सुरों की संध्या गीतांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया। श्रीमद् देवी भागवत कथास्थल में आयोजित गीतांजलि कार्यक्रम में छग के सुप्रसिद्ध भजन गायक संस्कार टीवी फेम देवेन्द्र गोस्वामी ने अपनी अविस्मरणीय प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में देवेन्द्र गोस्वामी ने रात्रि 9 से मध्य रात्रि 12 बजे तक निरंतर तीन घंटे अविरल प्रस्तुतियां दी। यह दूसरा वर्ष था, जब भजन गायक देवेन्द्र ने नगरवासियों के आमंत्रण पर अपनी प्रस्तुति दी।

इस दौरान नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी, अवधेश त्रिपाठी, शशिकांत बाजपेयी, शोभाशंकर त्रिपाठी, तिलक यादव, आलोक मिलींन्द, मनीष बंसोड़, अविनाश कोमरे, मुकेश सिन्हा, शंकर निषाद, अजय अग्रवाल, भुनेश्वर देवांगन, विनोद डेहरिया, मोटी खंडेलवाल, अनिल महोबिया, छगन बंजारे, कौशल शर्मा, प्रमोद ठलाल, ओमेश दुबे, पिन्टू साहू, शमीमुद्दीन कुरैशी, मंजीत अरोरा, मुकेश त्रिपाठी, दशरथ शर्मा, रामेश्वरी सुपेत, पूर्णिमा यादव सहित बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित थे। सभी श्रोताओं ने आयोजन की सराहना करते भजन गायक श्री गोस्वामी का आभार जताया।

साल के अंतिम दिन शुक्रवार की रात्रि में श्रीमद् भागवत कथा स्थल में भागवताचार्य पं. विनोद बिहारी गोस्वामी ने नववर्ष का स्वागत श्रोताओं को भागवत भक्ति से ही जीवन व्यतीत करने का संदेश दिया। श्री गोस्वामी ने लोगों को धर्म, भक्ति एवं सत्य के मार्ग में चलने की प्रेरणा दी। गीतांजलि समारोह में शामिल होने पहुंचे प्रसिद्ध भजन गायक देवेन्द्र गोस्वामी ने भी नगरवासियों को बताया कि हम सबके जीवन का कल्याण केवल धर्म, सत्य एवं भक्ति के मार्ग में चलने से ही संभव है। उन्होंने दुव्र्यव्सनों से दूर रहने का संकल्प दिलाया। भजन गायक ने नगरवासियों की सराहना करते कहा कि यह अच्छी बात है कि हम अंग्रेजी नववर्ष का स्वागत भी धर्म, कर्म एवं भगवतभक्ति से कर रहे हैं। यह श्रेष्ठ पंरपरा है। यह निरंतर जारी रहना चाहिए।

आयोजन समिति के प्रमुख अनिल मानिकपुरी ने बताया कि भजन गायक श्रोताओं के अनुरोध पर अपनी टीम के साथ पहुंचकर नि:शुल्क प्रस्तुतियां दी। आयोजकों की ओर से भागवताचार्य पं. विनोद बिहारी गोस्वामी ने कथास्थल में भजन गायक देवेन्द्र गोस्वामी को शाल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मनित किया और उनकी टीम का आभार ज्ञापित किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news