राजनांदगांव

बौद्ध मेला व शौर्य दिवस में शामिल हुए दो राज्यों के बौद्ध अनुयायी
04-Jan-2022 5:34 PM
बौद्ध मेला व शौर्य दिवस में शामिल हुए दो राज्यों के बौद्ध अनुयायी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 4 जनवरी।
बौद्ध समाज एवं परिवर्तन जनकल्याण समिति की अगुवाई में अंबागढ़ चौकी सांगली गांव की सरहद पर स्थित परिवर्तन शिखर में बौद्ध मेला एवं शौर्य दिवस का आयोजन नववर्ष के प्रथम दिन हुआ। बौद्ध मेला का यह 9वां वर्ष था। मेला में प्रदेश के अलावा पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र से बड़ी संख्या में बौद्ध अनुयायी शामिल हुए। साथ ही भगवान बुद्ध के बताए मार्गों पर चलने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान गौतम बुद्ध की प्रतिमा के सामने बुद्ध वंदना कर किया गया। इस दौरान राजनांदगांव, मध्यप्रदेश बालाघाट से आए भंते धम्मतप, भंते महेन्द्र, भंते रेवतबोधी द्वारा बुद्ध वंदना परित्राण पाठ कराया गया। साथ ही मेला स्थित डॉ. बाबा साहेब अम्बेडर की प्रतिमा के सामने पूजा-वंदना की गई। वहीं बौद्ध भिक्षुओं द्वारा सामुहिक वंदना कराई गई। कार्यक्रम परिवर्तन जनकल्याण समिति ब्लॉक इकाई के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में संपन्न हुआ। समारोह में बौद्ध समाज के डेरहाराम मेश्राम, वामेष मेश्राम, रविमल दामले, चंद्रसेन चौहान, योगलाल रामटेके, गुणसागर रामटेके, उत्तम दामले, सुरजमल दामले, देउ बोरकर, बंशीलाल गायकवाड, बंशीलाल धारगावे, राजकुमार रंगारी, हर्ष बोरकर, चंदन मेश्राम, हमीर मेश्राम, योगेन्द्र रामटेके, देवानंद गजभिये, मोहन मेश्राम, गौतम बोरकर, शिशुपाल मोनू मेश्राम सहित बड़ी संख्या में अनुयायी शामिल हुए।
कार्यक्रम का संचालन लवकुमार रामटेके व आभार ज्ञापन ब्लॉक अध्यक्ष जोगीराव खोब्रागढे ने किया।

प्रबुद्धजनों का सम्मान
बौद्ध मेला में समिति एवं आयोजकों द्वारा समाज के विकास तथा बौद्ध अनुयायियों के हितों में सक्रिय समाज के प्रबुद्धजनों का सम्मान किया गया। परिवर्तन जनकल्याण समिति के ब्लॉक जोगीाराव खोब्रागढे ने बताया कि समिति द्वारा विनय कुमार रामटेके, सीएल माहेश्वरी, हीरालाल शेंडे, पूरनलाल रामटेके, डीडी भासगौरी, रामसिंह दामले, एमआर गौरकर, देवलाल बोरकर, प्रीतलाल माहेश्वरी, बंशीलाल धारगावे, लवकुमार रामटेके, कन्हैया खोब्रगढे, छगन, गजभिये, मानिकचंद घोडेसवार, रामेश्वर सुकदेवे का शाल एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।

भगवान बुद्ध के बताए मार्गों पर चलने का संकल्प
बौद्ध मेला व शौर्य दिवस का आयोजन खुज्जी विधायक छन्नी चंदू साहू के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। विशेष अतिथि के रूप में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अनिल माानिकपुरी, नगर पंचायत उपाध्यक्ष रितेश मेश्राम, पार्षदगण मुकेश सिन्हा, शंकर निषाद, मनीष बंसोड, शीतल भुआर्य, एल्डरमेन प्रमोद ठलाल, रजिया बेगम, विनोद डेहरिया, डॉ. विकास मेश्राम शामिल हुए। समारोह में विधायक छन्नी चंदू साहू ने बौद्ध मेला के आयोजन की सराहना करते लोगों को भगवान बुद्ध के बताए मार्गों में चलने का संदेश दिया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news