राजनांदगांव

मीडिया साक्षरता विषय पर अतिथि व्याख्यान आयोजित
04-Jan-2022 6:11 PM
मीडिया साक्षरता विषय पर अतिथि व्याख्यान आयोजित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 4 जनवरी। शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. केएल टांडेकर के निर्देशन एवं विभागाध्यक्ष डॉ. बीएन जागृत के मार्गदर्शन में मीडिया साक्षरता विषय पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन गत् दिनों किया गया। इसमें मुख्य वक्ता पूर्णिमा तिवारी रही।

कार्यक्रम के प्रारंभ में प्राचार्य डॉ. टांडेकर ने कहा कि शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय में कई छात्रों ने पत्रकारिता की शिक्षा प्राप्त की और अपनी क्षमता का विकास करते अपना मुकाम हासिल किया। पत्रकारिता के क्षेत्र में बहुत कुछ सीखने की जरूरत हमेशा रहती है। उसी तारतम्य में आज का विषय मीडिया साक्षरता के लिए विद्यार्थियों के साथ ही सभी के लिए अत्यंत आवश्यक है।

डॉ. बीएन जागृत ने बताया कि मीडिया का क्षेत्र व्यापक है। आप हर क्षेत्र में कार्य कर सकते हैं। वर्तमान दौर डिजिटल मीडिया का है। इसमें कार्य करने के लिए बहुत सी सजकता और सूझबूझ की जरूरत है। जिसका सभी को ध्यान रखना चाहिए।

मुख्य वक्ता पूर्णिमा तिवारी ने ‘मीडिया साक्षरता’ विषय के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने डिजिटल मीडिया को समाज, संस्कृति पर होने वाले प्रभाव एवं दुष्प्रभाव के बारे में बताया। साथ ही डिजिटल माध्यम से वर्तमान और भविष्य में होने वाले बदलाव की संभावना से छात्रों को अवगत कराया गया। साथ ही सोशल मीडिया वेबसाइट (इस्टाग्राम, वाट्सअप, फेसबुक) का उपयोग करते समय सावधानी एवं सतर्कता के साथ ही साइबर अपराधों के संबंध में फेंक वीडियो, फोटो एवं अफवाहों से बचने के लिए जानकारी दी। साथ ही विद्यार्थियों को साइबर अपराध होने पर कानूनी सहायता के संबंध में भी बताया।

व्याख्यान के दौरान साइबर अपराध एवं मीडिया साक्षरता के विषय में विद्यार्थियों ने अपनी जिज्ञासा व्यक्त की, जिसे उन्होंने निराकृत किया। इस अवसर पर विभागीय शिक्षक अमितेश सोनकर, रेशमी साहू एवं लोकेश शर्मा सहित बड़ी संख्या में छात्र -छात्राएं उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news