राजनांदगांव

रकबा शून्य दर्शाने के विरोध में सौंपा ज्ञापन
04-Jan-2022 6:15 PM
रकबा शून्य दर्शाने के विरोध में सौंपा ज्ञापन

समस्या का निदान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 4 जनवरी। भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष हिरेन्द्र साहू के नेतृत्व में सोमवार को भाजपा ने किसानों का रकबा शून्य दर्शाने एवं अतिवृष्टि ओला प्रभावित किसानों को ग्राम पंचायतवार सर्वे कराकर उचित मुआवजा प्रदान करने बाबत कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में मांग करते कहा कि नवीन सेवा सहकारी समिति बादराटाोला के 23 किसानों को टोकन का समय 3 दिसंबर 2021 को दिया गया था, परन्तु चिंता का विषय यह है कि आज एक माह पश्चात भी उनका टोकन की राशि नहीं दी गई है और वह 23 किसान लगातार आ रहे हैं और निराश होकर जा रहे हैं। सभी के सामने पैसे का संकट और भविष्य के प्रति अंधकार छाया हुआ है। कई किसान आत्महत्या करने पर विवश हैं, परंतु राज्य सरकार के कानों में जूं नहीं रेंग रही। इसलि, जिला भाजपा किसान मोर्चा के माध्यम से जिलाधीश को ज्ञापन के माध्यम से समस्या के निदान हेतु अवगत कराया गया है।

किसान मोर्चा के महामंत्री घासीराम साहू ने कहा कि अगर तय समय पर उक्त समस्या का हल नहीं हुआ तो किसान मोर्चा बड़ा आंदोलन खड़ा करेगा। जिसकी संपूर्ण जवाबदारी प्रशासन की होगी। ज्ञापन सौंपने वालों में किसान मोर्चा के महामंत्री घासीराम साहू, जिला भाजपा मंत्री हीरेंद्र कुमार साहू, दीनदयाल साहू, चित्रामन साहू, जिला किसान मोर्चा के विक्रांत सिंह, पंचराम, हेमसिंह निर्मलकर, कुमहारु पटेल, नेहरू बंजारे इत्यादि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news