राजनांदगांव

एफसीआई ठेकेदार की मनमानी के खिलाफ हमाल हुए लामबंद
04-Jan-2022 6:20 PM
एफसीआई ठेकेदार की मनमानी के खिलाफ हमाल हुए लामबंद

पार्षद गगन के नेतृत्व में एडीएम को सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 4 जनवरी। नियमितीकरण सहित अधूरे वेतन भुगतान को लेकर सोमवार को स्थानीय एफसीआई गोदाम में कार्यरत 56 हमालों ने एडीएम सीएल मारकंडे को ज्ञापन सौंपते शीघ्र न्याय दिलाने की मांग की।

ज्ञात हो कि वर्तमान में भारतीय खाद्य निगम गोदाम (एफसीाई) राजनांदगांव में जय महालक्ष्मी हमाल कल्याण केंद्र राजनांदगांव के अंतर्गत कुल 16 गैंग के 224 मजदूरों के माध्यम से कार्य किए जा रहे हैं। चूंकि वहां पर ठेका प्रथा होने की वजह से कार्य संचालन की जिम्मेदारी ठेकेदार उदय सिंह के पास सुरक्षित है। ठेकेदार द्वारा मनमानी करते चार गैंग के हमालों को अपनी मनमर्जी के हिसाब से पेमेंट काटकर भेदभावपूर्ण भुगतान बिचौलिये के माध्यम से किया जा रहा है।

पार्षद गगन आईच ने बताया कि पूर्व में हमालों को नियमत: न्याय संगत नियमित भुगतान न दिए जाने को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह तथा सांसद संतोष पाण्डेय को आवेदन के माध्यम से अवगत कराया गया था। जिसके पश्चात उन्होंने एफसीआई रायपुर के कर्तव्यनिष्ट अधिकारीयों को निर्देशित करते मामले को तत्काल निराकृत करने कहा था। जिसके पश्चात रायपुर एफसीआई के वरिष्ठ अधिकारियों ने ठेकेदार को आदेश देते मामले को शीघ्र दूर करने कहा था, परन्तु एफसीआई ठेकेदार उदय सिंह द्वारा 4 गैंग के उन 56 हमालों को अभी भी अपनी मनमर्जी के हिसाब से पेमेंट काटकर भेदभावपूर्ण भुगतान किया जा रहा है।

ठेकेदार द्वारा किए जा रहे भेदभावपूर्ण रवैये को लेकर सोमवार को 4 गैंग के कुल 56 हमालों ने एडीएम सीएल मारकंडे को ज्ञापन सौंपा। एडीएम श्री मारकंडे ने एफसीआई के जिम्मेदार अधिकारियों से चर्चा कर शीघ्र यथासंभव न्याय दिलाने की बात कही।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news