राजनांदगांव

नांदगांव मेडिकल कॉलेज के 14 इंटर्न डॉक्टर कोरोनाग्रस्त
04-Jan-2022 8:40 PM
नांदगांव मेडिकल कॉलेज के 14 इंटर्न डॉक्टर कोरोनाग्रस्त

पिछले तीन दिनों से मेडिकल स्टॉफ पर कोरोना का कहर

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 4 जनवरी।
राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज के इंटर्नशिप में कार्यरत 14 चिकित्सक कोरोनाग्रस्त हो गए है। पिछले तीन दिनों से पेन्ड्री स्थित मेडिकल कॉलेज और शहर के मध्य स्थित जिला चिकित्सालय में डॉक्टर और नर्स समेत अन्य स्वास्थ्यकर्मी सिलसिलेवार कोराना से संक्रमित हुए है। मिली जानकारी के अनुसार मेडिकल कॉलेज के 14 इंटर्न डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव होने के बाद होम आईसोलेट किए गए है। इसी तरह जिला चिकित्सालय के दो चिकित्सक भी कोरोना संक्रमित हुए है।

मेडिकल कॉलेज की डीन डॉ. रेणुका गहिने ने 'छत्तीसगढ़' से पुष्टि करते कहा कि कोरोना संक्रमित चिकित्सको के संबंध में जानकारी मिली है। चिकित्सको के उपचार और होम आईसोलेट पर प्रबंधन उचित व्यवस्था कर रहा है। इस बीच राजनांदगांव जिले में कोरोना पीडि़त संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है। मंगलवार शाम को जिले में 50 से अधिक कोरोना के नए मामले सामने आने की खबर है। जिले में पहले से ही 33 मामले एक्टिव है। ऐसे में आज के आंकडे को मिलाकर एक्टिव मरीजों की संख्या 80 के आसपास पहुंच सकती है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news