राजनांदगांव

बिना हमला मोदी बाल-बाल बचने की कर रहे नौटंकी- निखिल
10-Jan-2022 4:38 PM
बिना हमला मोदी बाल-बाल बचने की कर रहे नौटंकी- निखिल

राजनांदगांव, 10 जनवरी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पंजाब दौरा रद्द होने के बाद लगातार भाजपाई अनर्गल बयानबाजी कर रहे, जिस पर राज्य पर्यटन मंडल के सदस्य निखिल द्विवेदी ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को एसपीजी सुरक्षा प्राप्त है। जिसका प्रतिदिन का खर्च एक करोड़ 25 लाख के आसपास है। मोदी के बयानों से लगता है कि मोदी को देश के किसान और एसपीजी के जवानों पर भरोसा नहीं है।

श्री द्विवेदी ने जारी विज्ञप्ति में आगे कहा कि मनमोहन सिंह जब देश के प्रधानमंत्री थे, तब 2009 में गुजरात गए थे, उनकी सभा में किसी अराजक तत्वों द्वारा जूता फेंका गया था, उस वक्त गुजरात के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी थे, तब मनमोहन सिंह ने उस घटना पर यह नहीं किया कि धन्यवाद मोदी जी मेरी जान बच गई। मनमोहन सिंह पीएम रहते जेएनयू गए थे। छात्रों ने उनके काफिले को घेर लिया था और काले झंडे दिखाए थे, तब मंच के छात्रों को संबोधित करते मनमोहन सिंह ने कहा था मैं आपसे असहमत होते हुए भी आपकी अभिव्यक्ति की आजादी की रक्षा करूंगा। किसी भी छात्र के लिए कोई कार्रवाई नहीं हुई थी। नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री थे, तब वह उत्तरप्रदेश दौरे पर थे, तब वहां की छात्राओं ने उन्हें काला झंडा दिखा था और उनके काफिला को घेर लिया था और उस वक्त योगी आदित्यनाथ उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री थे और उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार थी, तब नरेन्द्र मोदी ने लखनऊ एयरपोर्ट पर सुरक्षा अधिकारी को नहीं कहा कि अपने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद देना की, मेरी जान बच गयी।

चुनावी माहौल है और नरेंद्र मोदी लगातार गैर भाजपा शासित राज्यों के साथ अर्गलन बयानबाजी और गैर जिम्मेदाराना रवैया दिखा रहे हैं।
श्री द्विवेदी ने कहा कि यह एक गंभीर मुद्दा है जिस पर राजनीति करने के बजाय एसपीजी, आईबी तथा अन्य एजेंसियों एवं गृहमंत्री अमित शाह की जिम्मेदारी तय होनी चाहिए और जो दोषी हैं उस पर राजनीति छोड़ करवाई होनी चाहिए। भाजपा द्वारा इस मुद्दे पर कांग्रेस एवं पंजाब के मुख्यमंत्री श्री चन्नी के खिलाफ  की जा रही टिप्पणियां मुद्दे की गंभीरता को कम करती है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news