राजनांदगांव

संगीत और कला जीवन के महत्वपूर्ण पहलू- उइके
10-Jan-2022 4:48 PM
संगीत और कला जीवन के महत्वपूर्ण पहलू- उइके

खैरागढ़ संगीत विवि के थियटर विभाग के रंगमंडल का उद्घाटन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खैरागढ़,  10 जनवरी। 
कला और ललित कला को समर्पित एशिया प्रसिद्ध इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ के थिएटर विभाग के रंगमंडल का उद्घाटन करते हुए छत्तीसगढ़ के राज्यपाल एवं कुलाधिपति अनुसुईया उइके ने शिक्षा में नवाचार के रूप में रंग मंडल के निर्माण पर बधाई देते हुए कहां की मैं भी रंगमंच से जुड़ी हुई थी और अभिनय से जुड़े हुए लोगों के लिए छिंदवाड़ा में अभिनव संस्था का गठन किया गया था। इसका उद्देश्य जिन्हें मंच नहीं मिल पा रहा है उन्हें मंच देकर आगे बढ़ाना था। मुझे रंगमंच से लगाव था और ऑल इंडिया नाटक प्रतियोगिता चंडीगढ़ में अभिनय में मैंने मालकिन का किरदार निभाया था। आपने आगे कहां की संगीत और कला जीवन का महत्वपूर्ण पहलू है। रंगमंच अभिव्यक्ति का प्राचीनतम माध्यम है। छत्तीसगढ़ी भाषा के रंगमंच को एक नया आयाम देना होगा।

कुलपति ने राजभवन में इसका उद्घाटन करने को कहा तो मैंने कहां की मैं खैरागढ़ आकर इसकी उद्घाटन करूंगी क्योंकि वहां छात्र-छात्राएं और अध्यापक गण भी मौजूद रहेंगे। मुझे यहां आकर काफी खुशी हुई और एक अलग अनुभूति होती है। इसके पूर्व पद्मश्री से सम्मानित कुलपति मोक्षदा चन्द्राकर ने कहा यह विश्वविद्यालय संगीत और कला के लिए जाना जाता है और हमें पहचान भी कला से मिलती है।

अध्ययन अध्यापन के साथ नवाचार जोडऩे का प्रयास किया जा रहा है। नई शिक्षा नीति  में भी कौशल विकास पर जोर दिया जा रहा है।  रंगमंडल के माध्यम से लोगों को रोजगार मिलेगा और कला का प्रचार प्रसार होगा। इस अवसर पर माननीय राज्यपाल, कुलपति, प्रोफेसर मृदुला शुक्ला, अधिष्ठाता कला संकाय, कुलसचिव आई डी तिवारी मंचस्थ थे। कार्यक्रम का संचालन योगेन्द्र चौबे द्वारा किया गया। उद्घाटन समारोह के पश्चात छत्तीसगढ़ राज्य गीत पर भरतनाट्यम के विद्यार्थियों के द्वारा नृत्यात्मक प्रस्तुति हुई उसके बाद थियेटर विभाग के विद्यार्थियों द्वारा नाटक कि मंचन किया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news