राजनांदगांव

कोराचा-बुकमरका के लिए पौने 6 करोड़ से सडक़ निर्माण, ग्रामीणों में हर्ष
10-Jan-2022 6:20 PM
कोराचा-बुकमरका के लिए पौने 6 करोड़ से सडक़ निर्माण, ग्रामीणों में हर्ष

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 10 जनवरी। मानपुर विकासखंड के नक्सल प्रभावित एवं सुदूर वनांचल ग्राम कोराचा से बुकमरका तक 5 करोड़ 83 लाख 25 हजार रुपए की लागत से 10.70 किमी सडक़ निर्माण किया जा रहा है।

पहाड़ी तथा नदी नाला क्षेत्र होने के कारण एक वक्त ऐसा था कि  ग्रामवासियों को ग्राम बुकमरका से मानपुर जाने के लिए पगडंडियों से होकर जाना पड़ता था और कठिनाईयों का सामना करना पड़ता था और यह ग्राम बारिश के दिनों में पहुंचविहीन हो जाता था। शासन के छत्तीसगढ़ ग्राम सडक़ विकास अभिकरण राजनांदगांव द्वारा जिला मुख्यालय से 120 किमी दूर ग्राम कोराचा से बुकमरका तक जाने के लिए एक सुगम रास्ता बनाया गया है, जो निर्माणाधीन है तथा मार्च 2022 तक डामरीकरण कर पूर्ण हो जाएगा। इसमें 21 पुल-पुलियों का निर्माण किया जा रहा है।

बारहमासी सडक़ निर्माण होने से सुदूर वनांचल के ग्रामवासियों को आवागमन, स्वास्थ्य, शिक्षा एवं कृषि उपज तथा दैनिक उपयोग की वस्तुओं के क्रय-विक्रय की सुविधा सीधे ब्लॉक मुख्यालय मानपुर से प्राप्त होगी। निर्माणाधीन सडक़ से ग्राम पुगदा, गट्टेगहन, संबलपुर एवं बुकमरका के रहवासियों में हर्ष व्याप्त है। सडक़ निर्माण के दौरान पुलिस एवं नक्सलियों के बीच 5-6 बार मुठभेड़ हो चुकी है। अत्यंत विपरीत परिस्थितियों में सडक़ निर्माण कार्य कराया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news