राजनांदगांव

पंचायतों में मतदाता जागरुकता अभियान जागव बोटर
11-Jan-2022 3:30 PM
पंचायतों में मतदाता जागरुकता अभियान जागव बोटर

राजनांदगांव, 11 जनवरी। डोंगरगढ़  के ग्राम पंचायत बागनदी, मोहनपुर एवं कनेरी में मतदाता जागरूकता अभियान जागव बोटर का आयोजन किया गया। इसी क्रम में ग्राम पंचायत टाटेकसा के बस स्टैंड में ग्रामीणों को जागरूक करने आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामवासियों ने मतदान की शपथ लेकर आगामी 20 जनवरी को त्रिस्तरीय पंचायतों के उपचुनाव वाले क्षेत्र के मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग कर आग्रह करने का निर्णय लिया।

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बागनदी में मतदान का महत्व विषय पर विशेष सत्र का आयोजन कर छात्रों को जानकारी दी गई। छात्रों एवं स्टाफ ने जागव बोटर मतदान शपथ लेकर जागरूक किया। इसी क्रम में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चारभाठा में प्राचार्य के मार्गदर्शन में कक्षा बारहवीं के छात्र-छात्राओं के लिए आयोजन जागव बोटर स्लोगन के माध्यम से मतदान का महत्व समझाया गया। विद्यार्थियों को जिला निर्वाचन कार्यालय नोडल अधिकारी जाबो के प्रतिनिधियों द्वारा मतदान का महत्व से संबंधित जानकारी प्रदान की गई। विद्यालय के आयोजन में छात्र-छात्राएं एवं शाला के समस्त स्टॉफ ने पालक अभिभावक को मतदान जागरूकता का संदेश देने मतदाता शपथ लिया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news